ऋषि सुनक युके के प्रधानमंत्री U.K Prime minister Rishi sunak-
वर्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री Rishi sunak जो भारतीय मूल के है दिवाली के दिन ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का शपद ग्रहण किया है जो हाल ही में बनी ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस को प्रधानमंत्री पद से हटा कर इस पद को प्राप्त किया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का चुनाव तब से हो रहा है जब से बोरिस जानसन ने इस्तीफा दिया है । इस पद पर इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस जो वर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को पराजित कर आसीन हुयी थी। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले व्यक्ति है जो इस पद पर आसीन हुए है। ऋषि सुनक इंफोसिस के को-फाउन्डर एन. आर. नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी भी किये है। यह भारत के लिए गर्व की बात है कि जिस ब्रिटेन ने भारत पर 200 साल तक राज किया है उस भारतीय मूल का व्यक्ति अब ब्रिटेन पर राज करेगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की विभिन्न घटना-
- एक साल के भीतर दो प्रधानमंत्री के इस्तीफा के बाद ऋषि सुनक को यह पद प्राप्त होता है।
- ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का जुलाई में इस्तीफा दिया गया था।
- बोरिस जॉनसन के इस्तीफा के बाद ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के दौर में अंतिम में लिज ट्रस और ऋषि सुनक थे।
- लिज ट्रस और Rishi sunak के बीच हुए चुनाव में लिज ट्रिस ने चुनाव जीत लिया और बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटेन की नयी प्रधानमंत्री बनी।
- लिज ट्रस इस पद पर 45 दिन तक बनी रही उसके बाद इस्तीफा दे दिया।
- एक बार फिर प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में Rishi sunak और पेनी मोर्डाट ने दावेदारी पेश की
- पेनी मोर्डाट द्वारा अपना सर्थन वापस लेने के बाद ऋषि सुनक को 150 से अधिक सदस्यो का समर्थन प्राप्त हुआ।
- ऋषि सुनक ब्रिटेन के कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य है।
- लगभग 210 साल के इतिहास में ऋषि सुनक पहले प्रधानमंत्री है जो जबसे कम उम्र के है।
- ऋषि सुनक द्वारा किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मुलाकाल करेगें।
- Rishi sunak के बारे में-
- जन्म-12 मई 1980
- शहर-हैम्पशायर दक्षिण पूर्व इंग्लैँड
- पिता-यशवीर
- माता-उषा सुनक
- शिक्षा-सुनक ऋषि विनचेस्टर कालेज, लिंकन कालेज, आक्सफोर्ड और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।
कैरियर-
पढाई के दौरानरुढ़िवादी अभियान मुख्यालय में इंटर्नशिप किया ।
बैक विश्लेषक के रुप में काम किया।
2009 में हेज फंड फर्म थेलेम पार्टनर्स के रुप में काम किया।
अपने ससुर की कंपनी एन. आर. नारायणमुर्ति के स्वामित्व वाली निवेश फर्म कटरमैन वैंचर्स के निदेशक के रुप में काम किया।
2014 में रिचमंड के लिए कंजर्वेटिव उम्मीदवार के रुप में काम किया। 2015 से 2017 तक ये पर्यावरण ,खाद्य और ग्रामीण मामलो की चयन सीमित के सदस्य के रुप में कार्य किया।
2018 से 2019 तक संसदीय अवर सचिव रुप में कार्य किया।
पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का 2019 में समर्थन करने की वजह से बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री बनने के बाद इनको ट्रेजरी का मुख्य सचिव नियुक्त किया।