यदि आप स्वस्थ्य रहना चाहते है तो दिन में औसतन 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए यदि गर्मी अधिक पड़ रही है औसतन 4 से 5 लीटर पानी पी सकते है । यदि आप पानी कम पीते है तो आप के शरीर के लिए आवश्यक है पोशक तत्व की कमी हो जाती है। जिससे लोग अनेक प्रकार की बिमारियो से ग्रसित हो जाते है। इन बिमारियों से बचने के लिए या रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए या शरीर को शक्ति प्राप्त करने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के जल का सेवल करते है जैसे साधारण पानी, कंगेन वाटर,ब्लैक वाटर आदि जीके के इस भाग में हम ब्लैक वाटर के बारे में जानेगें।
ब्लैक वाटर Black water
ब्लैक वाटर जिसको अल्क्लाइन वॉटर या एल्कलाइन आयोनाइज्ड वाटर के नाम से जानते है। आजकल इस पानी की का प्रयोग खिलड़ी ,व्यापारी,नेता,सीतारे के बीच अधिक हो रहा है। ये सभी लोग इसका इस्तेमाल शरीर के विभिन्न आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए करते है। हालांकि शरीर की ये विभिन्न आवश्यकता हम और भी पेय या खाद्य पदार्थ से पूरा कर सकते है।
ब्लैक वाटर के नाम Name of Black water-
ब्लैक वाटर को अल्क्लाइन वॉटर या एल्कलाइन आयोनाइज्ड वाटर या एनर्जी ड्रिंक या स्पोर्ट्स ड्रिंक, फ्यूलविक ड्रिंक या हेल्थ ड्रिंक के नाम से जानते है।
ब्लैक वाटर की प्राइज Black water price-
ब्लैक वाटर की प्राइज की बात किया जाय तो इसकी प्राइज साधरण वाटक की तुलना में कई गुना है कुछ लोगो के अनुसार ब्लैक वाटक के एक लीटर की प्राइज 4000 रुपये तक है। वहीं कुछ ई-कामर्स कंपनी 500 रुपये बताया जा रहा है।
ब्लैक वाटर का प्रयोग क्यो किया जाता है Why use of black water–
जब कोई व्यक्ति कोई भी एक्सरसाइज करता है तो शरीर से कुछ एनर्जी निकल एनर्जी को दुबारा प्राप्त करने के लिए ब्लैक वाटर को लोग पिते है ।
रिसर्च के मुताबिक इसका इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है ताकी शरीर का वजन मेन्टेन रहे।
इसके इस्तेमाल से मेटाबॉलिज्म की प्रक्रिया भी तेज होती है।
ब्लैक वाटर के सेवन करने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते है।
इसमे मौजूद पीएच वैल्यु से शरीर में एसिडिटी को बैलेंस करने में मदद करता है।
इसके प्रयोग से डायबिटीज,हाई कोलेस्ट्राल और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
ब्लैक वाटर में मिनरल्स Mineral of Black water-
ब्लैक वाटर में यदि मिनरल्स की बात की जाय तो इसमे साधारण जल या अन्य जल की अपेक्षा इसमें मिनरल्स की संख्या अधिक होती है । ब्लैक वाटर बनाने वाली कंपनी के अनुसार इसमे लगभग 70 से अधिक मिनरल्स का प्रयोग किया गया है।
ब्लैक वाटर का रंग का काला क्यो होता है Why Black water is black –
ब्लैक वाटर में मिनरल्स की संख्या अधिक होने के कारण इसका रंग चारकोल के रंग की तरह हो जाता है।
ब्लैक वाटर पीएच PH of Black water –
जहां नामर्ल वाटर का पीएच 7 होता है वही ब्लैक वाटर का पीएच 7.5 होता है।
ब्लैक वाटर का स्वाद- Black water test-
ब्लैक वाटर का स्वाद भी नार्मल वाटर की तरह होता है।
रोजर बिन्नी जो हाल ही में बीसीसीआई के अध्यक्ष नियुक्त किये गये इनके बारे में जाने