ABHA Account –
यह केन्द्र सरकार द्वारा शुरु किया गया स्वास्थ्य का एक प्रोजेक्ट है जिसमे मरीज का फ्री में इलाज किया जाता है। अभी तक इस प्रोसेस में मरीज का जो भी रिकार्ड होता था उसको मरीज स्वयं अपने पास रखता था जिससे रिकार्ड को गायब होने की संभावना रहती थी और जब मरीज डॉ. के पास जाता था तो कोई भी दस्तावेज यदि मरीज भूल जाता था तो उसे दुबारा घर जाना पड़ता था फिर लेकर आता था लेकिन अब मरीजो को इसको लेकर नही जाना पड़ेगा क्योकि देश के लगभग सभी बड़े अस्पताल और मेडिकल कालेज को वेबसाइट के द्वारा जोड़ दिया गया है। जहां पर उसका रिकार्ड हमेशा सुरक्षित रहेगा। जिससे रिकार्ड हमेशा ऑनलाइन उपस्थित रहेंगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण(NHM) से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक लगभग 409 अस्पताल को https://ors.gov.in/orsportal/ इस website से जोड़ दिया गया है। आइये और इसके बारे में जानते है।
आभा एकाउन्ट क्या है-
यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा प्रदान किया गया डिजिटल एकाउन्ट नम्बर है जिसकी सहायता से अस्पताल में डॉक्टर से परामर्श के लिए समय प्राप्त करते है।
ABHA के फायदे-
जब किसी व्यक्ति का आभा एकाउन्ट बन जायेगा। तो वह व्यक्ति डॉ से आसानी से परामर्श प्राप्त कर सकता है।
प्रमुख बिन्दु-
इसको पहले हेल्थ आईडी के नाम से जाना जाता था।
यह योजना किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य बीमा नही देती है।
इससे देश के सभी एम्स(अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ) को जोड़ा गया ।
409 अस्पताल को इस वेबसाइसट से जोड़ा गया है।
इसके द्वारा किसी भी अस्पताल के डॉ का अपॉइंटमेंट ले सकते है।
प्रत्येक खाताधारक को 14 अंक का युनिक नम्बर दिया जायेगा।
विडियो काल के जरिए डॉ. से परामर्श ले सकते है.
रोगी द्वारा हर प्रकार का पेमेंट आभा पर मौजुद रहेंगा।
जल्द ही इसको प्राइवेट अस्पताल से जोड़ दिया जायेगा इसके लिए आयुष्मान भारत योजना के नेटवर्क में शामिल अस्पतालो का प्रयोग किया जायेगा।