This image represent to Delhi Sultan Alauddin Khilji

Alauddin Khilji is the second Sikandar in hindi

दिल्ली राज्य| दिल्ली राज्य का इतिहास| दुसरा सिकन्दर| दिल्ली का दुसरा सुल्तान|

GK के इस भाग में हमने Alauddin Kihilji से सम्बन्धित वह सभी प्रश्न लेकर आया हू जो आप सभी के परीक्षा UPP,SSC, Railway,State exam, Central exam , IAS, PCS,Delhi Police, CTET , UPTET , Rajsthan TET,MPTET ETC अथवा कह सकते है कि जितने भी परीक्षा होते है जिसमें इतिहास से प्रश्न रहते है उन सभी परीक्षा में पूछे जाते है। इसमे जो भी प्रश्न लिये गये है सभी प्रश्न सलेक्टेड है। 

 अलाउद्दीन खिलजी से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर MCQ of Alauddin khilji

1-गुलाम वंश का अंत किस शासक द्वारा किया गया था ?

a-इब्राहिम लोदी

b-जलालुद्दीन खिलजी

c-मुहम्मद गौरी

d-गयासुद्दीन तुगलक

View Answer
Right Answer- जलालुद्दीन खिलजी

2-निम्न मे से जूना खान कौन था ?

a-इब्राहिम लोदी

b-कुतुब-ऊद-दिन ऐबक

c-अलाउद्दीन खिलजी

d-मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

3-खिलजी वंश का शासन दिल्ली पर 1290 से कब तक रहा ?

a-1400

b-1320

c-1350

d-1340

View Answer
Right Answer- 1320 तक

4-खिलजी वंश की स्थापना किसके द्वारा किया गया था ?

a-जलालुद्दीन खिलजी

b-शम्सुद्दीन कैमूर्स

c-अलाउद्दीन खिलजी

d-कुतुबुद्दीन मुबारक शाह

View Answer
Right Answer- जलालुद्दीन खिलजी

5- जलालुद्दीन खिलजी की हत्या किसके द्वारा की गयी थी ?

a-शम्सुद्दीन कैमूर्स

b-अलाउद्दीन खिलजी

c-मुहम्मद बिन तुगलक

d-कुतुबुद्दीन मुबारक शाह

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

6-सहाना-ए-मंडी की स्थापना किस शासक द्वारा किया गया था ?

a-मुहम्मद गौरी

b-कुतुब-उद-दिन ऐबक

c-अलाउद्दीन खिलजी

d-बलवन

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

7-वारंगल के लूट में अलाउद्दीन खिलजी को कौन सा हीरा मिला था ?

a-कलिनन डायममंड

b-लेसी ला रोना

c-स्टॉर ऑफ सिएरा लियोन

d-कोहिनूर

View Answer
Right Answer- कोहिनूर

8-अलाउद्दीन खिलजी का दरबारी कवि कौन था ?

a-चंदबरदायी

b-तुलतीदास

c-रहीम

d-अमीर खुसरो

View Answer
Right Answer- अमीर खुसरो

9-अलाउद्दीन खिलजी द्वारा निम्न मे से कौन सा उपाधी धारण किया गया था ?

a-यामीन-उल खलीफा

b-नासिर ए-अमीरउल-मोमिनीन

c-सिकन्दर सानी

d-सभी

View Answer
Right Answer- सभी

10-इनमे से कौन सा प्रथा अलाउद्दीन खिलजी द्वारा शुरु किया गया था ?

a-बेगार प्रथा

b-डाकन प्रथा

c-पर्दा प्रथा

d-हुलिया रखने की प्रथा

View Answer
Right Answer- हुलिया रखने की प्रथा

11- खिलजी वंश में किश जानवरो को दागने की प्रथा शुरु की गयी थी ?

a-गाय

b-बैल

c-घोड़ा

d-गधा

View Answer
Right Answer- घोड़ो को दागने की पद्धति शुरु किया गया था।

12- सितार एंव तबले का आविष्कार किस दरबारी कवि को जाता है।

a-कालीदास

b-रसखान

c-तानसेन

d-अमीर खुसरो

View Answer
Right Answer- अमीर खुसरो

13-स्थायी सेना को संगठित करने वाला पहला शासक कौन था ?

a-कुतुब-उद-दिन ऐबक

b-बलवन

c-मुहम्मद गौरी

d-अलाउद्दीन खिलजी

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

14-दिल्ली का वह कौनसा पहला शासक था जिसने भूमि माप का आदेश दिया ?

a-कुतुब-उद-दिन ऐबक

b-मुहम्मद बिन तुगलक

c-अलाउद्दीन खिलजी

d-जलालूदिन खिलजी

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

15- अलाउद्दीन खिलजी द्वारा दिल्ली में कौन से बाजार की स्थापना किया गया था ?

a-अनाज

b-कपड़ा,चीनी, सूखे फल, मख्खन और तेल

c-घोड़ो और दासो के लिए

d-सभी

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चार अलग अलग बाजारो की स्थापना किया गया था जिसमें से पहला अनाज के लिए, दूसरा कपड़ा ,चीनी, सूखे फल, मक्खन, और तेल, तीसरा घोड़ो औऱ दासो के लिए चौथा विविध वस्तुओ के लिए

16-अलाउद्दीन के समय अंतिम न्याय के लिए किसके पास जाते थे ?

a-सुल्तान के पास

b-सद्र-ए-जहाँ

c-काज़ी-उल-कुजात

d-नायब काजी

View Answer
Right Answer- सुल्तान

17- भूमि का पैमाइस करने वाले वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?

a-कुतुब-उद-दिन ऐबक

b-अलाउद्दीन खिलजी

c-रजिया सुल्तान

d-बलवन

View Answer
Right Answer- अलाउद्दीन खिलजी

18- अलाउद्दीन खिलजी द्वारा लगाये गये दो नवीन कर कौन कौन से थे ?

a-चराई कर और चरी कर

b-भूमि कर और जमीदारी कर

c-व्यापार कर और उत्पाद कर

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- चराई कर और चरी कर

19-अलाउद्दिन खिलजी किस रोग से पीड़ित था ?

a-चेचक

b-जलोदर

c-कैंसर

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- जलोदर रोग लंबे समय से शराब पीने की वजह से पेट में पानी भर जाता है जिससे जलोदर रोग होता है।

20- अलाउद्दिन खिलजी की मृत्यु कब हुयी थी ?

a-5 जनवरी 1316 को

b-15 अगस्त 1365

c-1 दिसम्बर 1299

d-6 नवम्बर 1310

View Answer
Right Answer- 5 जनवरी 1316 को अलाउद्दिन खिलजी की मृत्यु हुयी थी।

नोट-

  • जजिया कर गैर मुसलमान से लिया जाता था।
  • जगात कर मुसलमानो से लिया जाता था।
  • अमीर खुसरो और हसन निजामी जैसे उच्च कोटि के विद्वान इनके संरक्षण में थे।
  • अलाउद्दीन खिलजी द्वारा अलाई दरवाजा अथवा कुश्क-ए-शिकार का निर्माण करवाया था।
  • दीवान-ए-मुस्तखराज को राजस्व एकत्रित करने वाले अधिकारियो के बकाया राशि की जाँच व वसुलने का अधिकार दिया गया था।
  • 1310 ई. में तत्तकालीन तेलंगाना जिसकी राजधानी वारंगल थी के राजा प्रताप रुद्रदेव थे जो काकतीय वंश थे इन्होने अलाउद्दीन खिलजी के अधिनता स्वीकार करते हुए बहुत सारा धन दिया था।
  • अलाउद्दीन खिलजी का मकबरा कुतुबपरिसर दिल्ली में स्थित है।
  • अलाउद्दीन खिलजी का सेनापती मलिक काफूर था।
  • अलमास वेग को अलाउद्दीन खिलजी द्वारा उलूग खाँ की उपाधि दिया गया था।
  • अलाउद्दीन खिलजी द्वारा सिक्को पर अपने आप को द्वितीय सिंकदर बताया था।
  • अलाउद्दीन खिलजी के खिलाफ पहला विद्रोह 1299 ईं में नव मुसलमानों द्वारा गुजरात अभियान के दौरान किया गया था।
  • चित्रौड़ विजय- अलाउद्दीन खिलजी के समय यहां का शासक राणा रतन सिंह था। मलिक मुहम्मद जायसी की लिखी किताब(पद्यावत) के अनुसार राणा रतन सिंह की पत्नी पद्यिनी अद्भुत सौन्दर्य थी। अलाउद्दीन खिलजी रानी पद्यिनकी को देखना चाहता था। उसने रतन सिंह के पास पैगाम भेजवाया की वह रानी को देखना चाहता है लेकिन रतन सिंह द्वारा मना करने पर । उसने कहा की वह उनका चेहरा दर्पण देख कर चला जायेगा और युद्ध नही करेगा। राजा रतन सिंह मान गये । अलाउद्दिन खिलजी द्वारा दर्पण में चेहरा देखने के बाद वह अपना वचन तोड़ दिया और 28 जनवरी 1303 को चित्रौड़ पर आक्रमण कर दिया जिसमे इस युद्ध में राजा रतन सिंह मारे गये। पद्यिनी ने 16000 राजपूत महिलाओं के साथ अग्नि जौहर कर लिया। इसका वर्णन अमीर खुसरो द्वारा अपने ग्रंथ खजाइन-उल-फतह में किया। जिसके बाद अलाउद्दीन खिलजी ने कत्लेआम का आदेश दे दिया जिसमे हजारो राजपूत कत्ल कर दिया गया।
  • अलाउद्दीन खिलजी द्वारा अपने पुत्र खिज्र खां के नाम पर चित्रौण का नाम खिज्राबाद कर दिया था।

गुलाम वंश के पहले राजा के बारे में कितना जानते है

तैमुर लंग के आक्रमण के समय दिल्ली का सुल्तान कौन था

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.