OTT Plateform
ओटीटी प्लेटफार्म जिसे हम ओवर-द-टॉप मीडिया सर्विस के नाम से जानते है।कुछ साल पहले तक लोग अपने मनोरंजन के लिए तथा समाचार सुनने के लिए टीवी अथवा रेडियो का रुख करते थे लेकिन कुछ दिनो से इसका प्रयोग कम होने लगा है क्योकि लोगो द्वारा सुचना प्राप्त करने तथा मनोरंजन के लिए नये प्लेटफार्म की आवश्य़कता पड़ने लगी इस समय अधिकत्तर लोग मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफार्म का प्रयोग करते है।
आइये ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में जानते है-
इसे हम ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म के नाम से जानते है। इसका प्रयोग करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता पड़ती है यदि इंटरनेट नही है तो इसका प्रयोग नही कर सकते है।
इसका प्रयोग ऐप के माध्यम करते है जिसमे लोगो को सीरियल, स्पोर्ट, न्युज,फिल्म दिखाये जाते है। यह यु ट्युब की तरह फ्रि नही होता है इसपे पड़े कंन्टेंट को देखने के लिए सभी को सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इसके द्वारा वीडियो ऑन डिमांड प्लेटफॉर्स, ऑडियो स्ट्रीमिंग, ओटीटी डेविस, कम्युनिकेशन चैनल मैसेजिंग व वॉइस आईपी कॉल आदि कर सकते है।
भारत में ओटीटी प्लेटफार्म की शुरुआत-
भारत में रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा शुरु किया पहला भारतीय ओटीटी प्लेटफार्म BIGFlix था।
Digivive ने भारत का पहला OTT मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसे nexGTv कहा गया, जो लाइव टीवी और ऑन-डिमांड कंटेंट दोनों तक पहुँच प्रदान करता है।
इस प्लेटफार्म की शुरुआत अमेरिका में हुयी थी। धीरे धीरे यह पुरे विश्व में प्रयोग किया जाने लगा।
OTT Plateform की जरुरत क्यो पड़ी-
लोगो की व्यस्त भरी जिन्दगी में समय नही मिलता है कि लोग समय निकाल कर शांत दिमाग से बैठकर फिल्म, धारावाहिक, या न्युज सुन सके। वह हमेशा यही चाहता कि एक पंथ दो कार्य हो। इसके अलावा लोग अपने स्मार्ट फोन में ही सारी सुविधा चाहते है। ताकी जैसे ही समय मिले वह न्युज सुन सके,फिल्म देख ले, गेम देख सके आदि
ओटीटी सर्विस के प्रकार-
ओटीटी सर्विस विभिन्न प्रकार के होते है।
Advertising Video on Demand ( AVOD )
यह ओटीटी सुविधा विज्ञापन युक्त होते है इसमे युजर जो कंटेन्ट देखता है वह विज्ञापन युक्त होता है।
Subscription Video on Demand (SVOD)
यह ओटीटी सुविधा विज्ञापन फ्री होता है इसमें युजर जो कंटेन्ट देखता है उसके लिए पहले उसे पेमेंन्ट करना होता है। तब वह देख सकता है।
सभी गाड़ियो के लिए क्यो जरुरी हाई सिक्योरिटी नम्बरन प्लेट
Transactional Video on Demand(TVOD)-
इस श्रेणी के content को देखने के लिए हर बार दर्शकों को एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना पड़ता है। मतलब किसी webseries या फिल्म को एक बार देखने के लिए हमें उसका किराया अदा करना होता या खरीदना होता है। एक तरह से ये SVOD के विपरीत है। iTunes इस श्रेणी में आता है।
ओटीटी प्लेटफार्म का प्रयोग कैसे करें-
ओटीटी प्लेटफार्म का प्रयोग ऐप के द्वारा किया जाता है। इन ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है । अथवा इनकी वेबसाइस पर जाकर विजिट कर सकते है।
भारत के कुछ प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफार्म-
1-VOOT
2-HOTSTAR
3-NETFLIX
4-PRIME VIDEO
5-iTunes
6-ZEE5
7-JioCinema
8- ALTBalaji
9-BIGFLIX
10-MYNK