जी दोस्तो यह है कम्प्युटर की दुनिया जहां पर हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता और लोग नया कुछ सीखते रहते है। क्योकि कम्प्युटर भी मानव की तरह ही काम करता है लेकिन यह महसूस नही कर सकता और न ही खुद सोच सकता है लोगो द्वारा कोशिश जारी है कि इसको सोचने तथा समझने लायक बनाया जाय लेकिन आज हम लोग बात करेगें आपरेटिंग सिस्टम के बारे
जिसके सहायता से कम्प्युटर काम करता है आजकल बाजार में बहुत सारी कंपनीयो के आपरेटिंग सिस्टम है जो बाजार में चल रहा है जिसमें से सबसे पापुलर आपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसाफ्ट है जिसके बारे में हर कम्प्युटर चलाने वाला जानता है लेकिन आज कल बाजार में एक नया आपरेटिंग सिस्टम है जिसे Ubuntu आपरेटिंग सिस्टम के नाम से जानते है यहां हम Ubuntu के बारे में चर्चा करेगें।
Ubuntu Operating system-
Ubuntu यह एक ओपेन सोर्स आपरेटिंग सिस्टम है जो कम्प्युटर के हार्डवेयर तथा एप्लीकेशन साफ्टवेयर के बीच मेडियेटर का काम करता है। Ubuntu Operating system लिनक्स (Linux) ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम है।
यह ऑपरेटिंग सिस्टम सबको फ्री में दिया जाता है इसके साथ साथ इसके सोर्स कोड को दिया जाता है ताकी यदि कोई डेवलपर इस साफ्टवेयर में कोई और सुधार करना चाहता है तो कर सकता है।
यह ऑपरेटिंग सिस्टम ओपेन सोर्स होने के नाते इसमे हमेशा फ्री में अपडेशन मिलता रहता है।
उबुंटू ऑपरेटिंग सिस्टम लान्च-
यह ऑपरेटिंग सिस्टम 20 अक्टूबर 2004 को लांच किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Debian Linux कोड पर आधारित है इसको बनाने में Canonical Ltd. ने योगदान दिया था। इसलिए इसमें जो भी सुधार होता है वह इसी कंपनी के मार्गदर्शन में होने के बाद आगे बढ़ता है। और इसे चलाने के लिए किसी प्रकार के लाइसेंस की आवश्कता नही पड़ती है।
प्रयोग-
Ubuntu Operating System का प्रयोग आप पर्सनल कम्प्युटर, स्मार्टफोन और नेटवर्क सर्वर के लिए फ्री कर सकते है। क्योकि यह साफ्टवेयर आप को फ्री में दिया जात है। यह एक ओपेन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है
कहां से प्राप्त करे-
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को उबंटू लाइक्स के आफीसियल वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
उबुंटू लोगो-
इसका लोगो उबंटू वाटर मार्क तथा उबुंटू सिम्बल से बना है। इस सिम्बल को Circle of Friends कहते है।