इस तरह के अवेयरनेस बनाने के पीछे मेरा मतलब है कि जितनी भी परीक्षाये कम्प्युटर से सम्बन्धित होती है उनके जबान एक लाइन में देने के लिए तथा बच्चे आसानी से समझ सके इस अवेयरनेस से बच्चे विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में जैसे CCC O level BCA MCA Computer Science Information Technology DCA PGDCA Bank SSC अन्य Exam में लाभ प्राप्त कर सकते है Computer एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। कम्प्युटर वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Computer Awareness one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
One Liners Computer Awareness
1-रैम एक भुलक्कड़ मेमोरी है इसका मतलब यह होता है कि रैम में तब तक डेटा रहता है जब तक कम्प्यूटर आन है बन्द होते ही इसमें से डेटा गायब हो जाता है
2- जब सीपीयु प्रोसेस करता है उस समय डेटा रैम में रहता है
3-रैम को प्राइमरी मेमोरी भी कहते है
4-शिफ्ट कुजी की सहायता से बटन पर उपस्थित स्माल लेटर कैप्टल लेटर में बदल जाता है और अंक प्रतीक में बदल जाता है
5-एप्लिकेशन साफ्टवेयर तथा हार्डवेयर के बीच जो साफ्टवेयर काम करता है उसे हम सिस्टम साफ्टवेयर कहते है
6- जिस बटन की सहायता से कम्प्युटर में प्रवेश करते है उसे हम स्टार्ट बटन कहते है
7- प्रोग्राम बहुत सारे इंन्स्ट्रक्शन्स का संग्रह होता है
8- जिस कम्प्युनेशन डिवाइस से कम्प्युटर नेटवर्क को एक्सेस कर पाते है उस हम नेटवर्क कार्ड कहते है
9- सिंगनल को भेजने के लिए तथा प्राप्त करने के लिए हम मोडेम का प्रयोग करते है
10- माउस एक इनपुट डिवाइस है जिसमें तीन बटन होते है लेफ्ट राइट तथा स्कारल बटन
11- रोम का फुल फार्म रीड वनली मेमोरी होता है
12- हार्ड डिस्क एक स्टोरेज डिवाइस है
13- हार्डवेयर हम उसे कहते है जिसे हम टच कर सकते है
14- आइकान एक ग्राफिकल प्रदर्शन है किसी भी प्रोग्राम का
15- ASCII का फुल फार्म अमेरिकन स्टैन्डर्ड कोड फार इनफार्मेशन इन्टरचेन्ज
16- किसी भी साफ्ट कापी को हार्ड कापी में बदलने के लिए उसे हम प्रिट करते है
17- साफ्टवेयर बहुत सारे प्रोग्राम का कलेकश्न होता है
18- फाइन्ड कमान्ड का प्रयोग हम तब करते जब हमे बहुत सासे डेटा में किसी स्पेशल डेटा को प्राप्त करना होता है
19-विन्डोज एक आपरेटिंग सिस्टम साफ्टवेयर है इसके बहुत सारे वर्जन है जैसे XP , Windows 7,8,10
20- मानीटर का प्रयोग आउटपुट डिवाइस के रुप में किया जाता यह विभिन्न प्रकार के होते है CRT, TFT, LED