This image represent to UPS

What is used of UPS in computer

कम्प्युटर के क्षेत्र में  युपीएस का योगदान क्या होता है  What is the used of UPS in the field of computer-

UPS  एक इलेक्ट्रानिक उपकरण है जिसका प्रयोग विद्युत से चलने वाले यंत्र को कुछ समय के लिए विद्युत का आपूर्ति करता है या कह सकते यह बैकअप प्रदान करने का काम करता है। इसके आलावा यह वोल्टेज को नियत्रण करने का काम भी करत है। इसमें विद्युत को स्टोर करने के लिए एक बैटरी लगी होती है जो विद्युत द्वारा चार्ज होता है।

आइये जानते है युपीएस क्या होता है किस लिए प्रयोग किया जाता है। इसके इस्तेमाल किसके साथ अधिक किया जाता है।

युपीएस क्या होता है What is the UPS-

UPS का पूर्ण रुप होता है Un-interruptible power Supply .इसका मतलब होता है बिना रुके पावर सप्लाई करते रहना। युपीएस पावर सप्लाई बाधित होने पर बैकअप प्रदान करने का काम करता है।

युपीएस का प्रयोग कहां होता है where used of UPS –

इसका अधिक्तर प्रयोग कम्प्युटर के साथ किया जाता है ताकी कम्प्युटर को कुछ समय के लिए बैकअप प्रदान किया जा सके ताकी कम्प्युटर हमारा डायरेक्ट आफ न हो और कम्प्युटर से डेटा को सेव किया जा सके।

कम्प्युटर के क्षेत्र में मिनी कम्प्युटर का योगदान क्या होता है

आइये टास्कबार के बारे में जानते है

ओटीजी के बारे में जानते है

मेमोरी के बारे में जानते है

माउस के बारे में जानते है

माइक्रोकम्प्युटर के बारे में जानते है

युपीएस वर्क Work of UPS –

युपीएस विभिन्न पार्ट की सहायता से यह काम करता ह।

Rectifier-

युपीएस के अंदर AC Current आने के बाद रेक्टीफायर विभाग द्वारा इसको DC Current में बदला जाता है ताकी बैट्ररी को चार्ज किया जा सके

Inverter-

यह काम होता है Rectifier द्वारा भेजे गये DC Supply को AC Supply में बदलता है। ताकी आप बिजली का लगातार उपयोग कर सके।

ByPass-

यह एसी पावर का इस्तेमाल करता है। जब ओवरलोड होता है तब यह आटोमेटिकली लोड को मेन सप्लाई के साथ कनेक्ट करता है।

Battery-

यह पावर सप्लाई बंद होने पर पावर सप्लाई देने का काम करता है।

युपीएस के प्रकार Type of UPS-

युपीएस कार्य के आधार पर तीन प्रकार के होते है।

Offline UPS

इस प्रकार के युपीएस का प्रयोग अधिकत्तर लोगो द्वारा किया जाता है क्योकि इस प्रकार के युपीएस 10 से 15 मिनट का बैकअप आसानी से मिल जाता है। इस प्रकार के युपीएस में 7AH एक या दो बैटरी का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार के युपीएस को स्टैडबाई युपीएस के नाम से भी जानते है। इस प्रकरा के युपीएस की बैटरी का लाइफ अधिक दिन तक होता है क्योकि इसका प्रयोग कम होता है।

On Line UPS

इस प्रकार के युपीएस का प्रयोग कार्पोरेट या IT Sector में किया जाता है। जहां पर लोग सर्वर पर काम करते है। यह ऑनलाइन युपीएस दो प्रकार का होता है। ऑनलाइन UPS हेमशा बैटरी पर ही चलता रहता है, तो इसमें बिजली चली जाने पर भी किसी प्रकार का Switch नहीं होता है, यानि बैटरी हेमशा एक्टिव Mode में रहती है, जिससे इसमें Time Delay नहीं होता है, और सर्वर या कम्प्यूटरों को लगातार पावर मिलती रहती है। इसलिए इसकी बैटरी लाइफ कम होती है।

Online UPS In Build Battery

इस प्रकार के UPS में बैटरी युपीएस के अंदर लगी होती है इसका प्रयोग किसी एक सर्वर के लिये किया जाता है। इस प्रकार के के युपीएस में 7-AH की 2 या 5 बैटरी लगी होती है।

Online UPS External Battery

इस प्रकार के युपीएस में बाहर से बैटरी लगी होती है जो 18- AH ,26-AH or 42-AH की क्षमता की बैटरी लगी होती है। इस प्रकार के युपीएस से लम्बे समय तक बैकअप दिया जाता है

हब के बारे में जानते है –

What is use of HUB in internet in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.