आज के समय में हर व्यक्ति कम्प्युटर या डिजिटल डिवाइस के बारे में जानता है और जो नही जानता है वह जानने का प्रयास करता है ताकी इस डिजिटल दुनिया में वह पीछे ना रह जाय। हर व्यक्ति यह चाहता है कि वह इन डिजिटल डिवाइस के बारे में अधिक से अधिक सूचना को एकत्रित कर सके क्योकि जितनी आपके पास सूचना रहेगी उतनी आप धन और सोहरत में आगे रहेगें लेकिन यदि सही रुप में देखा जाय तो इस डिजिटल दुनिया इतने डिजिटल डिवाइस यह किसी एक व्यक्ति के वश की बात नही है की वह सभी डिजिटल डिवाइस के बारे में जान सके। आज के डिजिटल डिवाइस में हम यह जानेगें कि minicomputer क्या होता है इससे पहले हम लोगो ने माइक्रो कम्प्युटर के बारे में जानें है
मिनी कम्प्युटर क्या होता है What is Minicomputer –
Minicomputer वह कम्पयुटर होता है जिसका प्रयोग हम मल्टी यूजर कम्प्युटर में करते है ताकी हम एक साथ एक से अधिक प्रोसेसिंग कर सके.माइक्रो कम्प्युटर की तुलना यह कम्प्युटर काफी तेज और अधिक प्रोसेसिंग कर सकता है।
Or
मिनी कम्प्युटर ऐसा कम्प्युटर है जिसमे दो यो दो से अधिक प्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है। इसलिए इसको मल्टीप्रोसेसिंग कम्प्युटर भी कहते है। इसके अलावा इसको मिड रेंज कम्प्युटर के नाम से जानते है।
मिनी कम्प्युटर का इतिहास History of minicomputer –
मिनी कम्प्युटर का आविष्कार 1960 और 1970 के बीच मे किया गया था। PDP-1 को पहला मिनी कम्प्युटर के रुप में जाना जाता है।यह कम्प्युटर काफी लोकप्रिय हुआ था। इसका कम्प्युटर का निर्माण IBM द्वारा किया गया था। उस समय इसकी कीमत 16000 डालर थी। उस समय मिनी कम्प्युटर का आकार माइक्रोकम्प्युटर से बड़ा था। पहला मिनी कम्प्युटर Transistor का उपयोग कर बनाया गया था।
PDP series के कम्प्युटर में सबसे सस्ता कम्पयुटर PDP-10 कम्प्युटर था जो 120 हजार डालर में बेचा गया था।
समय के साथ टेक्नालॉजी का ग्रोथ हुआ औऱ मिनी कम्प्युटर की कीमत में गिरावट आयी आज के मिनी कम्प्युटर पहले के मिनी कम्प्युटर से काफी तेज साइज भी माइक्रो कम्प्युटर की तरह हो गया है आइये जानते है इतिहास के कुछ मिनी कम्प्युटर के बारे –
- TI-990
- IBM’s AS/400e
- Apple Mac Mini
- InterData 7/32 And 8/32
- Control Data’s CDC 160A And CDC 1700
- Daya General NOVA
- Norsk Data Nord-1
- Nord-10 or Nord-100
- Hewlett Packard HP 3000 Series and HP 2100 Series
मिनी कम्प्युटर के उपयोग Use of minicomputer-
मिनी कम्प्युटर का उपयोग विभिन्न क्षेत्रो में किया जाता है।
इस प्रकार के सिस्टम का प्रयोग एक से अधिक कम्प्युटर को कनेक्ट करके मल्टी प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है ।
विज़नस में एकाउन्टिंग के लिए
डेटाबेस इंन्वेंटरी में किया जाता है।
माइक्रो कम्प्युटर जहां काम करना क्षमता कम हो जाती है वहां पर इसका प्रयोग किया जाता हैं।
एनिमेशन के डिजाइन में इसका प्रयोग किया जाता है
गेमिंग के निर्माण में इसका प्रयोग किया जाता है।
मिनी कम्प्युटर से हानी Disadvantage of minicomputer-
मिनी कम्प्युटर मेनफ्रेम कम्प्युटर के जितना लोड नही ले सकता है।
मिनी कम्प्युटर को आम जनता नही खरीद सकती है।
मिनी कम्प्युटर में सीडी या DVD का प्रयोग नही कर सकते है।
मिनी कम्प्युटर में USB का भी प्रयोग नही कर सकते है।
मिनी कम्प्युटर में अधिक डेटा का स्टोर नही कर सकते है अधिक डेटा स्टोर करने के लिए अलग से स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग करना पड़ता है।
मिनी कम्प्युटर पावर का प्रयोग माइक्रो कम्प्युटर की तुलना कम करता है।
इसमें माइक्रोप्रोसेसर के स्थान पर integrated circuit का प्रयोग करते है।