This image represent libre office

What is the libreoffice in hindi

लिब्रेऑफिस libreoffice –

जो भी लोग कम्प्युटर साइंस अध्ययन कर रहे है उनके लिए libreoffice के बारे में जानना इसलिए जरुरी है क्योकि उन सभी विद्यार्थियो के विषय में इसको शामिल कर दिया गया है अथवा जो लोगो इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी से जुड़े है उन लोगो को भी जानना जुरुरी है क्योकि अभी तक आप सभी लोग माइक्रोसाफ्ट ऑफिस का प्रयोग कर रहे थे जिसको आप सभी लोग खरीद कर या पाइरेटेड प्रयोग करते थे । यदि खरीद कर प्रयोग करते थे तो आप सभी लोग को इसके लिए कुछ न कुछ कीमत अदा करना पड़ता था। लेकिन यदि आप पाइरेटेड प्रयोग करते थे तो कम्प्युटर में वायरस आनेकी संभावना रहती थी जिससे आप सभी का कम्प्युटर डैमेज होने की संभावना रहती थी। आइये लिब्रे आफिर के बारे में विस्तार से जानते है।

लिब्रेऑफिस क्या है what is the Libre Office –

लिब्रे ऑफिस एक Office Suit का कलेक्शन है। जो फ्री में प्रदान किया जाता है और ओपेन सोर्स साफ्टवेयर है। लिब्रेऑफिस की खोज मार्को बेरिस द्वारा किया गया था। इसके हम इसकी वेबसाइट (www.libreOffice.org) से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। यह सभी प्रकार के ग्राफिकल युजर इंटरफेस(GUI) आपरेटिंग सिस्टम में काम करता है।

 

 

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस लिब्रे ऑफिस
MS Word LibreOffice Writer
MS Excel LibreOffice Calc
MS Access LibreOffice Base
MS PowerPoint LibreOffice Impress
Drawing LibreOffice Draw

Mathematical Equeation के लिए इसमे LibreOffice Math दिया गया है।

लिब्रेऑफिस का इतिहास –

इसको पहली बार 25 जनवरी 2011 को लांच किया गया गया था। लिब्रेऑफिस की खोज मार्को बेरिस द्वारा किया गया था जो द डॉक्यूमेंट फाउंडेशन टीम के सदस्य थे। इसको बनाने में c++, XML और जावा लैग्वेज का प्रयोग किया गया है।

इसको डाउनलोड करने के लिए आप निचे लिंक पर किल्क कर कर सकते है

https://www.libreoffice.org/download/download-libreoffice/

लिब्रे ऑफिस को इंस्टाल करने के लिए कौन सा सिस्टम होना चाहिए-

लिब्रे ऑफिस इस्तेमाल करने के लिए कोई भी आपरेटिंग सिस्टम हो वह सभी आपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

यदि आप लिब्रे ऑफिस को बेहतर रुप से इस्तेमाल करने चाहते है तो कम से कम

यदि आप के पास विन्डोज -7,8,10, Windows , MAC , Linux, Apple आदि सभी में इसका प्रयोग कर सकते है

इंटेल का प्रोसेसर होना चाहिए

रैम 2 अथवा 4 GB का होना चाहिए।

डेटा स्टोर करने के लिए 20 जीबी का हार्डडिस्क होना चाहिए।

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस और लिब्रे ऑफिस के बीच अंतर –

माइक्रोसाफ्ट का विकास माइक्रोसाफ्ट द्वारा किया गया है जबकि लिब्रे ऑफिस का विकास द डॉक्युमेन्ट फाउन्डेशन द्वारा विकसित किया गया है

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस आपको फ्री में नही उपलब्ध है जबक लिब्रे ऑफिस आपको फ्री में उपलब्ध है

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस का प्रयोग Windows and Apple पर आपरेटिंग सिस्टम पर कर सकते है जबकि लिब्रे ऑफिस का प्रयोग सभी प्रकार के आपरेटिंग सिस्टम पर सकते है।

माइक्रोसाफ्ट ऑफिस के सभी ऐप्लीकेशन को अलग से लिंक दिया गया है जबकि लिब्रे ऑफिस में एक डैसबोर्ड दिया गया है जहां से आप सभी को रन करा सकते है।

Extension of Libre Office-

लिब्रे ऑफिस का एक्सटेंशन .odf होता है। जहां odf का मतलब होता ओपेन डाक्युमेन्ट फार्मेट

Libre office Writer- .odt Open Document text

Libreoffice calc- .ods Open document Spreadsheet

Libreoffice base-.odb Open document base

Libreoffice impress- .odp Open document presentation

now  draw extension – .org Open document Graphics

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.