One Liners Computer Awareness 2

Contents hide
1 इस तरह के अवेयरनेस बनाने के पीछे मेरा मतलब है कि जितनी भी परीक्षाये कम्प्युटर से सम्बन्धित होती है उनका जबाब एक लाइन में देने के लिए तथा बच्चे आसानी से समझ सके इस अवेयरनेस से बच्चे विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में जैसे CCC O level BCA MCA Computer Science Information Technology DCA PGDCA Bank SSC अन्य Exam में लाभ प्राप्त कर सकते है Computer एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। कम्प्युटर वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Computer Awareness one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
 इस तरह के अवेयरनेस बनाने के पीछे मेरा मतलब है कि जितनी भी परीक्षाये कम्प्युटर  से सम्बन्धित होती है उनका जबाब एक लाइन में   देने के लिए तथा बच्चे आसानी से समझ सके  इस अवेयरनेस से बच्चे विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में  जैसे CCC   O level  BCA MCA  Computer Science Information Technology DCA PGDCA Bank SSC अन्य  Exam  में लाभ प्राप्त कर सकते है  Computer  एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से  सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। कम्प्युटर  वन लाइनर्स की  आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Computer Awareness  one liners  के रुप में जो  हिन्दी  में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें    

      One Liners Computer Awareness

1-Input register तथा output register 8 Bit के होते है

2- सीपीयु हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर का संगठन होता है

3- कन्ट्रोल युनिट इनपुट डिवाइस से डाटा लेकर उसे मेमोरी में रखता है

4-ALU का प्रमुख Register Accumulater होता है

5-सीपीयु को माइक्रो प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है

6- रजिस्टर का प्रयोग सीपीय सीधे करता है

7-किसी डेटा की सूची से किसी इच्छित अवयव को खोजना सर्चिंग कहलाता है

8-जब लार्ज एमाउन्ट आफ डेटा में से सेम तरह की डेटा को अलग अलग व्यवस्थित किया जाता है तो उसे सार्टिंग कहलाता है

9-कम्प्युट में उपयोग होने वाली स्पेसल मेमोरी रजिस्टर कहा जात है

10-कैश मेमोरी को बफर मेमोरी के नाम से जाना जाता है

11-ट्राजिस्टर एक तीव्र स्वीचिंग डिवाइस है

12-विन्डोज सिंगल युजर मल्टीटास्किंग सिस्टम है

13-सेलफोन में फैलस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है डेटा स्टोर करने के लिए

14-युनिक्स मल्टीयुजर आपरेटिंग सिस्टम है

15-डिस्क प्लाटर का बना होता है

16-कम्प्युटर में लगभग चार लोगो(घटक) की आवश्यकता होता है हार्डवेयर आपरेटिंग सिस्टम, एप्लीकेशन प्रोग्राम, युजर

17-प्रत्येक फाइल स्टोरेज डिवाइस में स्टोर होती है

18-डेटाबेस के आकंड़ो का भंडारण DBMS द्वारा होता है

19-कोई भी टेबल रो तथा कालम में बटा होता है

20-किसी भी डेटाबेस में इनफारमेशन की सबसे छोटी इकाई को डेटा आइटम कहते है

Download One liner computer Awareness PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.