इस तरह के अवेयरनेस बनाने के पीछे मेरा मतलब है कि जितनी भी परीक्षाये कम्प्युटर से सम्बन्धित होती है उनका जबाब एक लाइन में देने के लिए तथा बच्चे आसानी से समझ सके इस अवेयरनेस से बच्चे विभिन्न प्रकार के परीक्षाओं में जैसे CCC O level BCA MCA Computer Science Information Technology DCA PGDCA Bank SSC अन्य Exam में लाभ प्राप्त कर सकते है Computer एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। कम्प्युटर वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Computer Awareness one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
One Liners Computer Awareness
1-Input register तथा output register 8 Bit के होते है
2- सीपीयु हार्डवेयर तथा साफ्टवेयर का संगठन होता है
3- कन्ट्रोल युनिट इनपुट डिवाइस से डाटा लेकर उसे मेमोरी में रखता है
4-ALU का प्रमुख Register Accumulater होता है
5-सीपीयु को माइक्रो प्रोसेसर के नाम से जाना जाता है
6- रजिस्टर का प्रयोग सीपीय सीधे करता है
7-किसी डेटा की सूची से किसी इच्छित अवयव को खोजना सर्चिंग कहलाता है
8-जब लार्ज एमाउन्ट आफ डेटा में से सेम तरह की डेटा को अलग अलग व्यवस्थित किया जाता है तो उसे सार्टिंग कहलाता है
9-कम्प्युट में उपयोग होने वाली स्पेसल मेमोरी रजिस्टर कहा जात है
10-कैश मेमोरी को बफर मेमोरी के नाम से जाना जाता है
11-ट्राजिस्टर एक तीव्र स्वीचिंग डिवाइस है
12-विन्डोज सिंगल युजर मल्टीटास्किंग सिस्टम है
13-सेलफोन में फैलस मेमोरी का प्रयोग किया जाता है डेटा स्टोर करने के लिए
14-युनिक्स मल्टीयुजर आपरेटिंग सिस्टम है
15-डिस्क प्लाटर का बना होता है
16-कम्प्युटर में लगभग चार लोगो(घटक) की आवश्यकता होता है हार्डवेयर आपरेटिंग सिस्टम, एप्लीकेशन प्रोग्राम, युजर
17-प्रत्येक फाइल स्टोरेज डिवाइस में स्टोर होती है
18-डेटाबेस के आकंड़ो का भंडारण DBMS द्वारा होता है
19-कोई भी टेबल रो तथा कालम में बटा होता है
20-किसी भी डेटाबेस में इनफारमेशन की सबसे छोटी इकाई को डेटा आइटम कहते है