This image represent to mainframe computer

Mainframe Computer history in hindi

मेनफ्रेम कम्प्युटर Mainframe Computer-

बहुत सारे माइक्रो कम्प्युटर और मिनी कम्प्युटर के डेटा को होल्ड करने के लिए सर्वर के रुप में जिस कम्प्युटर का इस्तेमाल किया जाता है उसे हम Mainframe कम्प्युटर कहते है । मेनफ्रेम कम्प्युटर एक सर्वर के रुप में काम करता है इसका प्रयोग बड़ी बड़ी कंपनी, या बैंकिग या सरकार की इकाईयो के रुप में अथवा एजुकेशन के क्षेत्र में किया जाता है। मेनफ्रेम कम्प्युटर से जुड़ने के लिए एक दुसरे स्थान पर फोन वायर का प्रयोग करके हम माइक्रो कम्प्युटर से जोड़ते है  या कह सकते है मेनफ्रेम कम्प्युटर का प्रयोग सर्वर के रुप में करते है इस सर्वर से पास या दूर के कम्प्युटर को लैन या मैन या वैन से जोड़ते है। साधारण पुरुष के सम्पर्क से बाहर होता है। मेनफ्रेम  कम्प्युटर को उसके आकार और कार्यक्षमता के आधार पर विभिन्न भागो में बांटा गया है ।इससे पहले हमने आप को माइक्रो कम्प्युटर और मिनी कम्प्युटर के बारे में बताया है की ये कम्प्युटर किस प्रकार काम करते है और इनकी कार्य क्षमता क्या होती है।अब हम जानगें कि मेनफ्रेम कम्प्युटर के बारे…..

मेनफ्रेम कम्प्युटर क्या होता है What is mainframe computer-

ऐसा कम्प्युटर जो सामान्य कम्प्युटर की तुलना में हाई प्रोसेसर का प्रयोग करता है और जिसकी स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है या कह सकते है रीयल टाइम में टिलियन इन्सट्रकंशन को प्रोसेस करते हो। ऐसा कम्प्युटर जिसका प्रयोग बड़ी-बड़ी कंपनीयां अपने  सर्वर के रुप में करती है ।

मेनफ्रेम कम्प्युटर का इतिहास History of mainframe computer –

मेनफ्रेम कम्प्युटर का इतिहास 1940 से शुरु होता है उस समय वैक्यूम ट्यूब प्रयोग होने के कारण इनका आकार बहुत बड़ा होता था। जिससे बिजली की खपत बहुत अधिक होता था। इसको ठंडा करने के लिए बहुत सारे कुलर की आवश्यकता पड़ती था।  जब IBM कंपनी द्वारा फेनफ्रेम कम्प्युटर का निर्माण किया गया था तब  IBM कंपनी द्वारा बनाये गये मेनफ्रेम कम्प्युटर पर एक साथ एक से अधिक लोग काम कर सकते थे।

उस समय मेनफ्रेम कम्प्युटर का आकार बहुत बड़ा होता था क्योकि उस समय के कम्प्युटर में वैक्यूम ट्यूब का प्रयोग किया गया था लेकिन जैसे जैसे टेक्नालाजी ग्रो की वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर, ट्रांजिस्टर के स्थान पर इन्टीग्रेटेड सर्किट और इन्टीग्रेटेड सर्किट के स्थान पर वेरी लार्ज स्केल इन्टीग्रेटेड वैरी लार्ज स्केल इन्टीग्रेटेड के स्थान पर अल्ट्र लार्ज स्केल इन्टीग्रेटेड का प्रयोग किया गया है जिसकी वजह से इनके आकार में अनुमान से ज्यादा परिवर्तन हुआ है।

डेटा को स्टोर करने के लिए पंच कार्ड , पेपर टेप, और चुम्बकीय टेप का प्रयोग किया जाता था।

पहला मेनफ्रेम कम्प्युटर First Mainframe Computer-

ENIAC –

ENIAC को पहला मेन फ्रेम कम्प्युटर माना जाता है। इसको य़ुनाइटेड स्टेट आर्मी के लिए बनाया गया था।

कुछ मेनफ्रेम कम्प्युटर के उदाहरण Main frame computer example-

  • ENIAC
  • UNIVAC
  • ASCC
  • IBM-370
  • IBM-s/390
  • CDC Cyber Series
  • अभी हाल ही में आईबीएम द्वारा 5 अप्रैल 2022 को IBM z16 को प्रस्तुत किया गया है जो Telum Processor पे बेस है।

बताया जाता है IBM द्वारा सारे मेन फ्रेम कम्प्युटर का निर्माण किया गया था जिसमे Z Series का मेनफ्रेम प्रोसेस में काफी तेज था।

This image represent to IBM Mainframe computer

शुरु में प्रयोग होने वाले आपरेटिंग सिस्टम OS use in Starting-

  • zOS
  • zVM
  • Linux

मेनफ्रेम कम्प्युटर के कम्पोनेट Component of Mainframe computer –

1-Processing Unit-

जैसा की हम जानते है प्रत्येक कम्प्युटर में सीपीयु को प्रोसेसिंग के लिए प्रयोग किया जाता है।

2-Controller Unit-

कंट्रोल युनिट को बस के रुप में जाना जाता है क्योकि इससे विभिन्न उपकरण जैसे डिस्क और टेप के लिए बहुत सारी बसे होती हो जो आगे चलकर स्टोरेज युनिट से जुड़ी होती है।

3-Storage unit-

मेनफ्रेम कम्प्युटर में स्टोरेज के लिए अधिक से अधिक स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग किया जाता है।

4-Cluster Controller-

इसका प्रयोग चैनल को होस्ट और टर्मिनल से जोड़ने के लिए किया जाता है। यह दो प्रकार का होता है

  • Channel attached Cluster Controllers
  • Link Attached cluster controllers

5- Mother Board-

किसी भी कम्प्युटर का मदरबोर्ड कम्प्युटर का एक मुख्य पार्ट होता है जिससे कम्प्युटर के सारे पार्ट कहीं न कहीं से जुड़े होते है।

मेनफ्रेम कम्प्युटर का प्रयोग MainFrame Computer use-

इस प्रकार के कम्प्युटर का प्रयोग नेटवर्क डेटा प्रोसेसिंग के लिए किया जाता है। जहां पर बहुत सारे युजर एक साथ डेटा प्रोसेसिंग पर काम करते है। क्योकि इनकी डेटा प्रोसेस करनी की क्षमता बहुत अधिक होती है।

  • इस प्रकार के कम्प्युटर की स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है।
  • मेनफ्रेम कम्प्युटर में वायरस,वार्म,मेलवेयर और स्पाइवेयर से बहुत ही टाइड सुरक्षा की व्यवस्था होती है
  • मेनफ्रेम कम्प्युटर के अंदर लाखो युजर को एक साथ डील करने की क्षमता होती है।
  • प्रासेस के समय बिना किसी बांधा के हम इसमे स्टोरेज की क्षमता को बढ़ा सकते है।
  • इसका प्रयोग अनुसंधार व रक्षा विभाग द्वारा भी किया जाता है।
  • इसका प्रयोग टिकट रिजर्वेशन में किया जाता है।
  • सूचना को भेजने और प्राप्त करने के लिए किये जाता है।
  • नार्मल मनुष्य के सम्पर्क से बाहर है मेनफ्रेम कम्प्युटर क्यो-
  • इसको खरीदने के लिए बहुत अधिक धन की जरुरत पड़ती है।
  • इसको रखने के लिए काफी जगह की आवश्यकता पड़ती है क्योकि इसको हर जगह पर फिट नही कर सकते है।
  • इस पर काम करने के लिए उच्च कौशल की आवश्यकता पड़ती है।
  • इसको देखभाल करना काफी मुश्किल है।

मेनफ्रेम कम्प्युटर के नुकसान Disadvantages Of mainframe Computer-

  • यह कम्प्युटर काफी महंगे होते है।
  • इस प्रकार के कम्प्युटर का प्रयोग जनरल काम के लिए नही करते है।
  • इस प्रकार के कम्प्युटर की बिजली कफत काफी होती है।
  • इस प्रकार के कम्प्युटर के रख रखाव के लिए काफी स्थान की जरुरत पड़ती है।

आइये मिनी कम्प्युटर के बारे में जानते है

माइक्रो कम्प्युटर के बारे में जानते है  

आइये टास्क बार के बारे में जानते है

ओटीजी के बारे में जानते है

मेमोरी के बारे में जानते है

माउस के बारे में जानते है

हब के बारे में जानते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.