Image not show in Browser
जब आप अपने मोबाइल या सिस्टम पर किसी ब्राउजर से कोई इमेज सर्च करते है तो वह इमेज नही दिखता है उसके स्थान पर एक ब्लाक बन कर आ जाता है इस परिस्थित से निकलने के लिए आप या तो सिस्टम को री स्टोर करते है या सिस्टम में दोबारा सिस्टम साफ्टवेटर डालते है जब कही इस परेशानी से निजात बाते है लेकिन कम्प्युटर के इस भाग में हम आप को ब्राउजर के इस दिक्कत को समाप्त करने का तरीका बतायेगें।
सर्वप्रथम आप ब्राउजर को ओपेन करे
ब्राउजर के URL में Google सर्च करे
Google के सर्च बाक्स में किसी भी व्यक्ति या जानवर या कोई इमेज सर्च करे। तो आप को इस तरह दिखेगा।
अब आप ब्राउजर के राइट साइड में ऊपर की तरफ तीन बिन्दु पर किल्क करे-
सेटिंग पर किल्क करे-
प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर किल्क करे-
साइट सेटिंग पर किल्क करे-
कान्टेक्ट के अंदर इमेज पर किल्क करे-
यहां पर दो आप्शन दिखेगा-
Site can show images
Don’t Allow site to Show image
इन दोनो मे से आप को Site can show images पर किल्क करें।
अब आप जब ब्राउजर पर किसी इमेज को सर्च करेगें तो इमेज दिखेगा।
यह टापिक आपको कैसा लगा कमेंट बाक्स में जरुर बताये।