This image represent to matter

General properties of Matters in MCQ form in hindi

विज्ञान के इस भाग हमने पदार्थ (Matters) को लिया है पदार्थ से जो भी प्रश्न हो सकते है उन सभी को Objective Question and Answer of Matter के रुप में प्रस्तुत किया है। Matter से  ये सभी प्रश्न विभिन्न प्रकार के परीक्षा में जैसे – PET, SSC , Railway, IAS UP Police, UPPCS , B Ed, CTET आदि के परीक्षा में पूछे गये है । मै चाहता हूँ आप  सभी भी इस टेस्ट को दे और अपने आप को जांचे कि आप कितना प्रश्न सही कर सकते है।

 पदार्थ के प्रश्न और उत्तर General properties of Matters in MCQ in hindi

1-उस वैज्ञानिक का नाम बताये जो पानी के टब में नहाते वक्त युरेका….युरेका कहते हुए बाहर निकल गये ?

a-न्युटन

b-आईस्टीन

c-आर्कमिडीज

d-ग्लासगो

View Answer
Right Answer- आर्कमिडीज

2-यदि किसी पिण्ड को चन्द्रमा से पृथ्वी पर लाया जाय तो उसके द्रव्यमान में क्या परिवर्तन होगा ?

a-द्रव्यमान घट जायेगा

b-द्रव्यमान बढ़ जायेगा

c-द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा।

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा

3-पानी से निकालने पर शेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपके होते है ?

a-घर्षण
b-श्यानता

c-पृष्ट तनाव

d-प्रत्यास्थता

View Answer
Right Answer- पृष्ट तनाव के कारण

4-अगर किसी झील के तल से ऊपर आते बुलबुले के आयतन में वृद्धि होती है तो उस बुलबुले पर लगने वाला दाब

a-बढेगा

b-शून्य होगा

c-वही रहेगा

d-कम होता

View Answer
Right Answer- कम होगा

5-जब बर्फ पिघलती है तो इसका

a-आयतन बढेगा

b-द्रव्यमान घटेगा

c-आयतन घटेगा

d-द्रव्यमा बढेगा

View Answer
Right Answer- आयतन घटेगा

6-पदार्थ की वह कौन सी अवस्था जिसमे आयतन और आकार दोनो निश्चित होता है ?

a-द्रब

b-गैस

c-ठोस

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- ठोस

7- पदार्थ की मुख्य रुप से कितनी अवस्थएं होती है ?

a-5

b-6

c-3

d-2

View Answer
Right Answer- पदार्थ की मुख्य रुप से तीन अवस्था होती है ठोस, द्रव गैस

8- पदार्थ की किस अवस्था में धनायन और ऋणायन बराबर अवस्था में होती है ?

a-ठोस

b-गैस

c-द्रव

d-प्लाज्मा

View Answer
Right Answer- प्लाज्मा यह पदार्थ की चौथी अवस्था होती है जिसमें धनायन और ऋणायन बराबर अवस्था में होती है

9- पदार्थ की वह कौन सी अवस्था होती है जिसमें आयन तो निश्चित होता है पर आकार अनिश्चित होता है ?

a-ठोस

b-गैस

c-द्रव

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- गैस

10- दाब का मात्रक होता है ?

a-जूल/से.

b-क्रिलोग्राम/घनमीटर

c-मी.3

d-न्यूटन/मी.2

View Answer
Right Answer- न्यूटन/मी2.

11- दाब का सूत्र होता है ?

a-द्रव्यमान*त्वरण

b-द्रव्यमान*वेग

c-बल/क्षेत्रफल

d-द्रव्यमान/आयतन

View Answer
Right Answer- बल/क्षेत्रफल

12-वर्षा की बूँदे गोलाकार होती है ऐसा क्यो ?

a-जल में पृष्ठ तनाव होता है

b-वे बहुत ऊँचाई से गिरती है

c-हवा में प्रतिरोध होता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- जल में पृष्ट तनाव होता है

13-गिरती हुई वर्षा की बूँदो की गोलीय आकृति का कारण है ?

a-ऊर्जा का सिद्धान्त

b-प्रत्यास्थता का सिद्धान्त

c-पृष्ट तनाव का सिद्धान्त

d-जड़त्व का सिद्धान्त

View Answer
Right Answer- पृष्ठ तनाव के कारण

14-बत्ती वाले स्टोव में कैरोसीन के बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण क्या है ?

a-विसरण

b-पृष्ठ तनाव के कारण

c-परासरण के कारण
d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- पृष्ठ तनाव के कारण

15-जब कोई जहाज नदी से सागर में घुसता है तो

a-वह कुछ नीछे जाता है

b-वह उसी तल पर रहता है

c-वह समुद्र की तली में डूब जाता है

d-वह कुछ ऊपर उठ जाता है

View Answer
Right Answer- वह कुछ ऊपर उठ जाता है

16-जब कोई पिंड किसी द्रव में डुबोया जाता है तो उसके दाब पर क्या प्रभाव पडेगा ?

a-बढेगा

b-घटेगा

c-समान रहेगा

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- द्रव का दाब बढेगा

17- वायुयान में बैठे यात्री के फाउंटेन पेन से स्याही रिसने लगती है क्यो ?

a-ऊपर वायदाब समान होता है

b-ऊपर वायुदाब बढ़ता है

c-ऊपर वायुदाब घटता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- ऊफर वायुदाब कम होता है

18-किसी द्रव के क्षैतिज तल पर द्रव का दाब कैसा होता है

a-समान होता है

b-स्थान परिवर्तित होने पर बढ़ता है

c-स्थान परिवर्तित होने पर घढ़ता है

d-इनमे  से कोई नही

View Answer
Right Answer- समान रहता है

19-किस वैज्ञानिक के नियम के आधार पर हाइड्रोलिक प्रेस, या हाइड्रोलिक ब्रेक बनाये गये है ?

a-न्युटन

b-आर्कमीडिज

c-पास्कल

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- पास्कल के नियमे के आधार पर यह बनाया गया है

20- द्रव चालित मशीन किसके सिद्धान्त पर कार्य करती है ?

a-न्युटन

b-आर्कमीडिज

c-पास्कल

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- पास्कल के सिद्धान्त पर

21- किस पानी के ताप पर शरीर पानी में तैरेगा ?

a-47 डिग्री सेंटीग्रेट पर

b-10 डिग्री सेंटीग्रेट पर

c-0 डिग्री सेंटीग्रेट पर

d-4 डिग्री सेंटीग्रेट पर

View Answer
Right Answer- 4 डिग्री सेंटीग्रेट पर

22-जल के उत्क्षेप का अध्ययन सर्वप्रथम किसने किया था ?

a-पास्कल

b-न्युटन

c-आर्किमिडीज

d-रास टेलर

View Answer
Right Answer- आर्किमिडिज ने

23-किसके द्वारा तरल पदार्थ का आपेक्षिक घनत्व मापा जात है ?

a-आडियोमीटर

b-हाइड्रोमीटर

c-रेडियेटर

d-ओण्डोमीटर

View Answer
Right Answer-हाइड्रोमीटर

24-जब वस्तु की मात्रा बदलते है तो क्या अपरिवर्ति होता है

a-दाब

b-घनत्व

c-आयतन

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- घनत्व

25-हाइड्रोजन से भरा गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है क्यो ?

a-वायुदाब भढ़ जाता है

b-वायु दाब घट जाता है

c-हाइड्रोजन का दाब घट जाता है

d-हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है

View Answer
Right Answer- वायुदाब घट जाता है

26-साबुन के बुलबले के अंदर का दाब वायुमंडली दाब से

a-कम होता है

b-बराबर होता

c-अधिक होता है

d-आधा होता है

View Answer
Right Answer- वायुमंडली दाब से अधिक होता है

27-बादलो का वायमुमंडल में तैरने का कारण क्या है ?

a-कम वेग होना

b-कम ताप होना

c-कम दाब होना

d-कम घनत्व होना

View Answer
Right Answer- कम घनत्व होना

28-जमी हुयी झील के अंदर भी मछली जिंदा रहती है क्योकिं ?

a-मछली नियततापी जीव है

b-झील की तली पर जल नही जम पाता है

c-बर्फ उष्मा का उत्तम चालक है।

d-मछलियाँ बर्फ में शीत- निष्किरय हो जाती है

View Answer
Right Answer- झील की तली पर जल जम नही पाता है

29- पानी की बूँदो का तैलीय पृष्ठ पर न चिपकने का कारण क्या है

a-पृष्ठ तनाव

b-आपस में मिल नही सकते है

c-तेल की अपेक्षा जल हल्का होता है

d-आसंजक बल का अभाव

View Answer
Right Answer-आसंजक बल का अभाव होता है

30-समुद्र में नदी अपेक्षा तैरना आसान होता है ?

a-समुद्र का जल नमकी होता है इसलिए

b-समुद्री जल भारी होता है

c-समुद्र जल हल्का होता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- समुद्र जल भारी होता है

31- लोहे की कील पानी में डूब जाती है जबकी पारे पर तैरती है ऐसा क्यो ?

a-पारा पानी से भारी होता है

b-लोहे का घनत्व पारा से कम है जबकी पानी से अधिक होता है

c-लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम

d-लोहे का घनत्व पानी से अधिक होता है जबकि पारा से कम होता है

View Answer
Right Answer- लोहे का घनत्व पानी से अधिक होता है जबकि पारे से कम होता है

32-चन्द्रमा से यदि किसी पिंड को पृथ्वी पर लाया जाता है को क्या होगा ?

a-भार अपरिवर्तित रहेगा

b-द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा

c-द्रव्यमान घट जायेगा

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-द्रव्यमान अपरिवर्तित रहेगा

33-स्थिर पानी में मिट्टी का तेल डालने पर मच्छऱकम हो जाते है.

a-मिट्टी का तेल मच्छरो को प्रजनन में बांधा डालता है

b-मिट्टी का तेल मच्छरो के लिए उच्च विष है

c-मच्छरो को भगाता है

d-लार्वा के सांस में बाँधा पड़ता है

View Answer
Right Answer- लार्वा के सांस मे बाँधार पड़ता है

34-नदी की पानी की अपेक्षा समुद्र के पानी में जहाज आसानी से तैरता है ?

a-समुद्र का पानी खारा होता है

b-समुद्र का पानी जहाज पर ऊपर की तरफ बल लगाता है

c-समुद्र का पानी खारा होता है

d-समुद्र के पानी का घनत्व अधिक होता है

View Answer
Right Answer- समुद्र के पानी का घनत्व नदी के पानी के घनत्व से अधिक होता है

34-निम्न मे से आर्कमिडीज का नियम किससे संबन्धित है ?

a-करेंट व वोल्टेज से संबन्धित है

b-गुरुत्वाकर्षण के नियम से

c-प्लवन के नियम से

d-हाइड्रोलिक प्रेस

View Answer
Right Answer- प्लवन के नियम से संबन्धित है

35-परम शून्य ताप पर गैस के अणुओं की गतिज ऊर्जा का मान क्या होगा ?

a-शून्य होता है

b-अधिक्तम होता है

c-औसत होता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- शून्य होता है

36- एक रबर की गेंद को 2 मीटर की ऊँचाई से गिराया जाता है। यदि प्रतिक्षिप्त होने के बाद कोई भी ऊर्जा और वेग का नुकसान नही हो तो वह कितनी ऊचाई तक ऊपर उठेगा ?

a-4 मीटर

b-8 मीटर

c-1 मीटर

d-2 मीटर

View Answer
Right Answer- 2 मीटर

37-ऊर्जा संरक्षण किस सिद्धान्त पर आधारित है ?

a-टारसौली का प्रमेय

b-बरमौली का प्रमेय

c-चार्ल्स के नियम

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- बरमौली के प्रमेय पर

38-फुहारा किसके सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

a-चार्ल्स के नियम पर

b-न्युटन के नियम पर

c-पास्कल के नियम पर

d-बरमौली के नियम पर

View Answer
Right Answer- बरमौली के नियम पर

39-वर्षा की बुँदे गालोकार क्यो होती है ?

a-वे बहुत ऊचाँई से गिरती है

b-हवा में प्रतिरोध होता है

c-जल में पृष्ठ तनाव होता है

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- जल में पृष्ठ तनाव होता है

40-द्रव की बूँद संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृति का कारण होता है ?

a-वाष्प दाब

b-श्यानता

c-घनत्व

d-पृष्ठ तनाव

View Answer
Right Answer- पृष्ठ तनाव के कारण

41-निम्नलिखित में किस ताप पर पानी का आपेक्षिक घनत्व सर्वाधिक होता है ?

a-5 डिग्री से.

b-4 डिग्री से.

c-45 डिग्री से.

d-100 डिग्री से.

View Answer
Right Answer- 4 डिग्री से.

42-जब कोई आइसबर्ग समुद्र पर प्लवन करता है तो उसका कितना भाग समुद्र के अंदर रहता है ?

a-1/4

b-1/9

c-1/10

d-1/2

View Answer
Right Answer- 1/9

43-पानी की छोटे-छोटे बुलबुलोके गोल होने का क्या कारण है ?

a-गुरुत्व

b-दाब

c-श्यानता

d-पृष्ठ-तनाव

View Answer
Right Answer- पृष्ठतनाव

44-किस दाब पर प्रत्येक गैस आदर्श गैस की तरह व्यवहार करती है ?

a-निम्न दाब

b-उच्च दाब

c-निम्न दाब और उच्च दाब दोनो पर

d-मध्य दाब

View Answer
Right Answer- निम्न दाब और उच्च दाब दोनो पर

46-आयतन विकृति किसे कहते है ?

a-लम्बाई परिवर्तन होता

b-आकृति परिवर्तन होता है

c-आयतन में परिवर्तन होता

d-चौड़ाई में परिवर्तन होता है

View Answer
Right Answer-आयतन परिवर्तन होता है

47- किसी पात्र में निर्वात उत्पन्न करने के लिए किस वस्तु का प्रयोग किया जाता है ?

a-फिल्टर पम्प

b-क्वाटण्म इलेक्ट्रानिक्स

c-आडियो मीटर

d-दाबमापी

View Answer
Right Answer- फिल्टर पम्प

48 दाबमापी का प्रयोग किस लिये किया जाता है ?

a-द्रव का दाब मापने के लिए

b-ठोस का दाब मापने के लिए
c-गैस का दाब मापने के लिए

d-इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- गैसो का दाब मापने के लिए

49-उत्प्लावी बल निर्भर करता है ?

a-तरल की गहराई पर

b-विस्थापित तरल के केवल घनत्व पर

c-विस्थापित तरल के केवल आयतन पर

d-विस्थापित तरल के भार पर

View Answer
Right Answer- विस्थापित तरल के भार पर

50-निम्नलिखित में से कौन सी भौतिक राशि है जो मात्रा में वृद्धि के बाद भी अप्रभावित रहता है ?

a-आयतन

b-भार

c-घनत्व

d-द्रव्यमान

View Answer
Right Answer- घनत्व

यात्रिकी के बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर को यहां से देखे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.