कुकीज |कुकीज से सम्बन्धित प्रश्न|कुकीज का प्रयोग क्यो किया जाता है | कुकीज क्या होता है
कम्प्युटर के इस भाग में हमने कुकीज से सम्बन्धित प्रश्न को लेकर आये है क्योकि इस समय अधिक्तर लोगो द्वारा इंटरनेट का प्रयोग किया जा रहा है। जिसमे लोगो ब्राउजर की मदद से डेटा सर्च करते है लेकिन उनको यह नही पता रहता कि जब वह कोई डेटा सर्च करने वाले होते उससे सम्बन्धित डेटा उनको आटोमेटिक रुप से उनके सामने डिस्प्ले हो जाती है। और भी बहुत सारी बाते कुकीज में बारे हम जानेगें कुकीज के बहुविकल्पीय प्रश्न के द्वारा ।
Objective question and answer of Cookies-
1-Cookies अधिकत्म कितना डेटा स्टोर कर सकता है ?
a-1 MB
b-25 KB
c-16 KB
d-16MB
2-Cookies में जो डेटा स्टोर होता है वह मुख्य रुप से किस ड्राइब में स्टोर होता है ?
a-Catch memory
b-D Drive
c-E Drive
d-Non of these
3-क्रोम के कूकीज का प्रयोग हम दूसरे ब्राउजर में कर सकते है ?
a-Yes
b-No
4-कूकीज कहां स्टोर होता है ?
a-सर्वर पर
b-क्लाइंट पर
c-ई मेल पर
d-नेटवर्क पर
5- क्या कूकीज सुरक्षित होता है ?
a-हां
b-नही
6- क्या कूकीज को हम ऑफ कर सकते है
a-हां
b-नही
7-गूगल द्वारा क्रोम में कूकीज को ब्लाक करने की सीमा कब तक बढ़ा दिया है ?
a-अप्रैल 2023
b-दिसम्बर 2023
c-जनवरी 2024
d-अगस्त 2023
8- कूकीज के बारे में क्या सत्य है ?
a-यह आपकी व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर करती है।
b-यह आपके द्वारा विजिट किये गये वेबसाइटो को याद रखती है
c-कोई भी व्यक्ति आपके कूकीज के आधार पर यह जान सकता है कि आपके द्वारा ब्राउजर पर कौन सा डेटा सर्च किया है
d-सभी
9- इनमे से कौन सा कूकीज का प्रकार है ?
a-Third party Cookies
b-First party Cookies
c-Session Cookies
d-All of these
10- Session Cookies ब्राउजर से कब हटता है ?
a-क्लाइंट के सेटिंग में जाकर रीमुव करना होता है
b-क्लाइंट द्वारा इंस्टाल एंटीवायरस इसको हटा देता है
c-ब्राउजर के बंद होने पर अपने आप हट जाता है।
d-नेट का समय समाप्त होने पर यह हट जाता है।
11- Third party Cookies के बारे में क्या सत्य है ?
a-यह किसी विज्ञापनदाता द्वार आपके सिस्टम में आकर स्टोर हो जाता है।
b-इस कूकीज के द्वारा आपको ट्रैक किया जाता है आपका पसंद।
c-थर्ड पार्टी कूकीज की सहायता से सेल एजेंसी अपने सेल और पेज व्यु को बढ़ाती है।
d-सभी
12- कूकीज को कब स्वीकार नही करना चाहीए ?
a-जब भी आप कोई महत्वपूर्ण डेटा वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हो जैसे बैकिंग से रिलेटेड
b-य़ुआएल के बगल में यदि पैडलॉक नही है।
c-Third party कूकीज में डेडा मिस युज हो सकता है
d-सभी
13-ट्रैकिंग कूकीज का काम क्या होता है ?
a-यह आपको अधिक्तर वेबसाइटो पर ट्रैक करती है और निश्चित प्रचार के माध्यम से टारगेट करती है।
b-इसका काम होता है आपके डेटा को चोरी करना
c-इसका काम होता है आपके डेटा को चोरी करके किसी थर्ड पार्टी को बेचना
d-इनमे से कोई नही
14-निम्न मे से कौन सी कूकीज सबसे खतरना कूकीज है ?
a-ट्रैकिंग कूकीज
b-जोंबी कूकी
c-सेशन कूकी
d-Http कूकी
15-कूकीज के फायदे क्या है ?
a-जब भी आप दूबारा किसी बेबसाइट को ओपेन करते हो कूकीज आपको उस वेबसाइट तक जल्दी पहुचने में मदद करता है
b-यह अनवांटेड वेबसाइट से आपको बचाता है।
c-यह आपके कम्प्युटर के आईपी ऐड्रेस का डुब्लीकेट तैयार करता है।
d-सभी
आइये नोटपैड के बारे में जानते है
Source-Google