This image represent to mechanics

Top 50 objective question and answer of Mechanics

विज्ञान के इस भाग में हमने Mechanics के Top 50 objective question and asnwer  को लेकर आया हूं जो सभी विद्यार्थीयो के लिए महत्वपूर्ण है यांत्रिकी के यह सभी प्रश्न विभिन्न प्रकार के परिक्षा जैसे SSC, Railway, UPPCS, IAS ,PET and other governemt exam or Private exam में पूछे गये है । इस लिए आप सभी से निवेदन है कि आप सभी लोग इस Mechanics का टेस्ट जरुर दे टेस्ट देने के बाद जरुर बताये कि आप ने इस टेस्ट में कितना नम्बर पाये है।

यांत्रिकी के 50 महत्वपूर्ण   बहुविकल्पीय  प्रश्न और उत्तर Top 50 objective quesiton and answer of Mechanics-

1-चाल का S.I. मात्रक क्या होता है ?

मीटर/सेकेण्ड

न्यूटन/मीटर

जूल/सेकेण्ड

न्यूटनxसेकेण्ड

View Answer
Right Answer- मीटर/सेकेण्ड

2-चाल कैसी राशि है ?

सदिश

अदिश

अनियमित

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- अदिश

3-निम्नलिखित में से कौन-सी राशि सदिश है ?

चाल

वेग

आयतन

बल

View Answer
Right Answer-वेग

4- गुरुत्तवाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया था ?

पास्कल

आइन्सटाइन

न्युटन

गौलीलियो

View Answer
Right Answer- न्युटन

5- पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात में कौन सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ?

वेग

त्वरण

बल

द्रव्यमान

View Answer
Right Answer-द्रव्यमान

6-पेण्डुलम घड़ी तीव्र गति से चल सकती है ?

ग्रीष्म ऋतु में

शीतकाल में

बसंत ऋतु में

वर्षा ऋतु में

View Answer
Right Answer-शीतकाल में

7-लोलक घड़ियाँ ग्रमियों में क्यो सुस्त हो जाती है ?

कुडली में घर्षण के कारण

गर्मियो में दिन लम्बे होने के कारण

लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे ईकाई दोलन में लगने वाला समय बढ़ जाता है

गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

View Answer
Right Answer- लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिसे ईकाई दोलन में लगने वाला समय बढ़ जाता है।

8-पृथ्वी का पलायन वेग होता है ?

18.0 किमी/से.

11.2 किमी/से.

21.1 किमी/ से.

40.0 किमी/ से.

View Answer
Right Answer-11.2 किमी/ सेकेंड

9- बल गुणनफल है ?

द्रव्यमान और वेग का

द्रव्यमान और त्वरण का

भार और वेग का

भार और त्वरण का

View Answer
Right Answer- द्रव्यमान और त्वरण का

10-मानव शरीर का भार होता है ?

ध्रुवो पर अधिकतम

पृथ्वी की सतह पर सब जगह एक समान

विषुवत रेखा पर अधिकतम

मैदानी भागो की अपेक्षा पर्वतो पर अधिक

View Answer
Right Answer-ध्रुवो पर अधिकत्म

11- लोलक की कालावध निर्भर करती है ?

लम्बाई के ऊपर

समय के ऊपर

समय के ऊपर

तापक्रम के ऊपर

View Answer
Right Answer-लम्बाई के ऊपर

12-किसी पिण्ड व वस्तु का भार किस स्थान पर सर्वाधिक होती है ?

पृथ्वी तल पर सब जगह समान होता है

ध्रुवो पर सर्वाधिक होता है

विषुवत रेखा पर अधिक होता है

मैदानो की अपेक्षा पहाड़ो पर अधिक होता है

View Answer
Right Answer- ध्रुवो पर सर्वाधिक होता है

13- किसी पिण्ड व वस्तु का भार

पृथ्वी तल पर सब जगह समान होता है

ध्रुनो पर सर्वाधिक होता है

विषुवत रेखा पर अधिक होता है

मैदानों की अपेक्षा पहाड़ों पर अधिक होता है

View Answer
Right Answer- ध्रुवों पर सर्वाधिक होता है

14-जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है तो उसका भार होता है

अपरिवर्तित

परिवर्तनशील

शून्य

वस्तु के भार के बराबर

View Answer
Right Answer- अपरिवर्तित

15-भारहीनता होती है

निर्वात की स्थिति में

जब गुरुत्वाकर्षण घटता है

गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थिति

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-गुरुत्वाकर्षण की शून्य स्थित में भारहीनता होती है

16-पत्थर पर ठोकर लगने पर व्यक्ति को चोट क्यो लगती है ?

प्रतिक्रिया

संवेग

वेग

जड़त्व

View Answer
Right Answer-प्रतिक्रिया

17-इनमे से कौन सा आभासी बल है ?

प्रबल नाभिकीय बल

अपकेंद्रीय बल

अपकेंद्री प्रतिक्रिया बल

अभिकेंद्र बल

View Answer
Right Answer-अपकेंद्री बल

18- जब दूध को मथा जाता है तो क्रीम अलग हो जात है क्यो ?

अभिकेंद्र बल

घर्षण बल

अपकेंद्र बल

गुरुत्वीय बल

View Answer
Right Answer- अपकेंद्र बल

19-पनडुब्बियों में किस प्रकार के ईधन का प्रयोग किया जाता है ?

पेट्रोल तथा ऑक्सीजन

भाप

डीजल

बैटरी

View Answer
Right Answer-डीजल का प्रयोग किया जाता है

20-घड़ी की कुण्डलिक कमानी में कौन सी ऊर्जा होती है ?

दाब ऊर्जा

रासायनिक ऊर्जा

गतिज ऊर्जा

स्थितिज ऊर्जा

View Answer
Right Answer- स्थितिज ऊर्जा

21-न्युटन का पहला गति नियम संकल्पना देता है ?

संवेंग की

ऊर्जा की

कार्य की

जड़त्व की

View Answer
Right Answer- जड़त्व की

22-कार्बरेटर का उपयोग क्या होता है ?

पेट्रोल को शुद्ध करना

हवा को शुद्ध करना

इंजन प्रट्रोल की आपूर्ति करना

पेट्रोल के साथ हवा को मिश्रि करना

View Answer
Right Answer-प्रट्रोल के साथ हवा को मिश्रित करना

23-ऊर्जा का प्राकृति स्रोत कौन सा नही है ♠3

लकड़ी

सूर्य

कोयला

विद्युत

View Answer
Right Answer- विद्युत

24-यदि किसी वस्तु का वेग तीन गुना बढ़ा दिया जाय तो इसकी गतिज ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

3 गुना हो जायेगी

27 गुना हो जायेगी

6 गुना हो जायेगी

9 गुना हो जायेगी

View Answer
Right Answer- 9 गुना हो जायेगी

25-तुल्यकाली उपग्रह के परिक्रमम की अवधि होती है?

24 घंटे

30 दिन

365 दिन

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-24 घंटे

27-आकाश में उड़ते पक्षीयो में कौन सी ऊर्जा होती है ?

गतिज ऊर्जा

स्थितज ऊर्जा

न तो गतिज ऊर्जा न ही स्थितज ऊर्जा

दोनो गतिज व स्थित ऊर्जा

View Answer
Right Answer- गतिज व स्थितज दोनो ऊर्जा होती है

28-निम्न मे से कौन सा बल क्षयकारी बल है ?

गुरुत्वबल

घर्षणबल

स्थिर-वैधुत बल

चुंबकीय बल

View Answer
Right Answer-घर्षण बल

29-ग्रहों की चाल संबन्धित नियम किसने दिया ?

आइंस्टीन

टाइको ब्राहे

गैलिलियों

कैप्लर

View Answer
Right Answer-कैप्लर ने

30- न्युटन के गति के प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ?

बल

त्वरण

ऊर्जा

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-बल

31-विद्युत मोटर में विद्युत ऊर्जा किस ऊर्जा में रुपांतरित होती है ?

यात्रिक ऊर्जा में Mechanics Energy

गतिज ऊर्जा  Kinetic Energy

स्थितिज ऊर्जा में Potential Energy
इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-यात्रिक ऊर्जा में

32-शुष्क बैटरी सेल में कौन सी ऊर्जा होती है ?

पवन ऊर्जा

रासायनिक ऊर्जा

सौर ऊर्जा

स्थितिज ऊर्जा

View Answer
Right Answer-रासायनिक ऊर्जा

33-शून्य में स्वतंत्र रुप से गिरने वाली वस्तुओं में कौन सी ऊर्जा होती है ?

समान बल होता है

समान वेग होता है

समान त्वरण होता है

समान गति होता है

View Answer
Right Answer-समान त्वरण होत है

34-कोई वस्तु अधिकतम भारशील कब हो जाती है ?

हाइड्रोजन में

जल

वायु

निर्वात में

View Answer
Right Answer-निर्वात में

35-चिमटा किस प्रकार के उत्तोलक का कार्य करता है ?

तृतीय

प्रथम

प्रथम और द्वितीय दोनो प्रकार के

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- प्रथम व द्वितीय दोनो प्रकार के उत्तोलक का कार्य करता है

36-पृथ्वी के भ्रमण की गति होती है ?

25 किमी/मिनट

2.8 किमी/मिनट

24 किमी/ मिनट

60 किमी/ मिनट

View Answer
Right Answer- 2.8 किमी/मिनट

37-आवेग किसकी माप है ?

वेग का

ऊर्जा का

द्रव्यमान

भार का

View Answer
Right Answer- भार का

38-यदि किसी गेंद को ऊर्ध्वाधर ऊफर की तरफ फेंका जाय तो उसकी गुरुत्वीय त्वरण

गेंद की दिशा में होगा

जैसे जैसे गेंद नीचे आयेगी उसका त्वरण बढ़ता जायेगा

उच्चतम बिन्दु पर शून्य हो जाता है

गेंद की गति के विपरीत दिशा में होगा

View Answer
Right Answer-गेंद की गति के विपरीत दिशा में होगा

39-प्रक्षेप्य का पथ होत है ?

सरल रेख

वृत्त

परवलय

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer-परवलय

40-राकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

संवेग संरक्षण

बर्नौली प्रमेय

ऊर्जा संरक्षण

ऐवोगाद्रो परिकल्पना

View Answer
Right Answer-संवेग संरक्षण

41-एक हार्स पावर का मान किसके बराबर होता है ?

746 वाट

952 वाट

512 कैलोरी

746 जूल

View Answer
Right Answer- 746 वाट

42-वेग को दुगना करने पर संवेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

आधा हो जायेगा

चौगुना हो जायेगा

अपरिवर्तित रहेगा

दुगुना हो जायेगा

View Answer
Right Answer-दुगुना हो जायेगा

43-एक मकान की क्षत से भूमि की ओर एक पत्थर गिराया जाता है उस पत्थर की गतिज ऊर्जा अधिकतम कब होगी ?

भूमि पर पहुंचने के बाद

भूमि पर पहुंचने के ठीक पहले

उसके आधी दूरी तक पहुंचने के बाद

उसे गिराने के तुरंत बाद

View Answer
Right Answer- भूमि पर पहुंचने के ठीक पहले

44- सीमांत घर्षण निर्भऱ करता है ?

तल के क्षेत्रफल पर

तल की प्रकृति पर

तल की प्रकृति और अभिलम्ब प्रतिक्रिया पर

इनमे से कोई नही

View Answer
Right Answer- तल की प्रकृति और अभलम्ब प्रतिक्रिया पर

45-किलोवॉट-घंटाकिसकी इकाई है ?

शक्ति

ऊर्जा

आवेग

बल

View Answer
Right Answer- ऊर्जा

46-कोई पिंड वेग V साथ ऊपर की ओर ऊर्ध्वाधर रुप से फेंका जाता है यह ऊंचाई h तक पहुंचने के बाद पृथ्वी की ओर लौट आता है पिंड द्वारा तय की गई दूरी तथा विस्थापन का अनुपात क्या है

2h

h

शून्य

अनंत

View Answer
Right Answer-अनंत

47- वायु शक्ति में ऊर्जा का कौन सा रुप विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित होता है ?

विकिरण

स्थितिज ऊर्जा

सौर ऊर्जा

गतिज ऊर्जा

View Answer
Right Answer- गतिज ऊर्जा

48-निर्वात में यदि तीन वस्तु कागज, लोहा, पत्थर गिराया जाता है तो पृथ्वी पर पहले कौन पहुँचेगा ?

लोहा

कागत

पत्थर

तीनो साथ

View Answer
Right Answer-तीनो साथ में

49- डायनेमो एक युक्ति है जो परिवर्तित करती है ?

रासयनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में

यात्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

View Answer
Right Answer- यात्रिंक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में

50-एक ऊँची इमारत से एक गेंद 9.8 मी./सें.2 के समान त्वरण के साथ गिरायी जाती है। 3 सेकेंढ के बाद उसका वेग क्या होगा।

19.8 मी./से.

14.6 मी./से.

49.4 मी./से

29.4 मी./से

View Answer
Right Answer- 29.4 मी. से.

प्रकाश के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर  भाग -1

प्रकाश के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर भाग -2

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.