SSD(solid-state Drive)-
दोस्तो आजकल हर व्यक्ति लैपटाप या डेस्कटाप का प्रयोग के बारे में जानता है। जब कोई व्यक्ति लैपटॉप या डेस्कटाप का प्रयोग करता है तो लेने से पहले स्टोरेज डिवाइस के बारे में जरुर जानना चाहता है कि इसमे जो स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग किया गया है वह किस प्रकार का है HDD है या SSD है क्योकि अभी तक लोग डेटा स्टोर करने के लिए HDD का प्रयोग करते रहे है। लेकिन अब लोग डेटा को स्टोर करने के लिए SSD का प्रयोग करेंगे। तो दोस्तो इस भाग में SSD के बारे में बात करेंगे कि SSD का हमारे सिस्टम में क्या प्रयोग है।
एसएसडी क्या है (What is the SSD)-
इसको हम सालिड स्टेट ड्राइव के नाम से जानते है। इसका प्रयोग डेटा को स्टोर करने के लिए करते है। इसका प्रयोग फ्लैश मेमोरी की तरह करते है पावर जाने डेटा को स्टोर करने के लिए करते है। इसको प्रयोग करके कम्प्युटर या लैपटाप की स्पीड को बढ़ाया जाता है । SSD का डिजाइन इस प्रकार किया गया है जिस प्रकार आप हार्ड डिस्क से डेटा एक्सेस करते है उसी प्रकार आप इससे भी कर सकते है। इसलिए इसको न्यु जनरेशन का स्टोरेज डिवाइस कहते है।
SSD काम कैसे करता है-
जैसाकी हम सबको पता है कि हार्ड डिस्क में मैग्नेटिक डिस्क होता है जो हम कम्प्युटर या लैपटाप को स्टार्ट करते है तो हार्ड डिस्क का मैग्नेटिक डिस्क घुमने लगता है जिसके बाद ही इसमे उपस्थित डेटा स्टोर, ट्रान्सफर और ऐक्सेस करते है।
SSD बना किसका होता है-
इसमे ऐसी किसी भी इलेक्ट्रानिक पार्ट का प्रयोग नही किया गया है जो मूव करता हो। इसमे छोटे छोटे सेमीकंडक्टर चिप का प्रयोग किया जाता है। यह सेमीकंडक्टर डेटा स्टोर करने में मैग्नेट की तुलना में बेहतर होते है।
SSD का पहली बार कब प्रयोग किया गया था-
SanDisk कंपनी द्वारा 1991 में 20 MB SSD मेमोरी को $1000 में IBM को बेचा था। जिसको IBM ने अपने थिंक पैड लैपटाप में प्रयोग किया था।
PC अथवा Laptop के लिए कौन सा डिस्क अच्छा रहेंगा-
जब भी कोई व्यक्ति कोई सिस्टम खरीदता है। तो उसकी इच्छा होती है हि उसके सिस्टम की स्पीड अच्छी हो न कि सिस्टम ओपेन करने के लिए समय लगे बाद में हैंग करे।
यदि स्पीड अच्छी चाहिए तो SSD एक बेहतर ऑपशन है।
कैसे पता करेगें की आपके कम्प्युटर या लैपटाप में कौन सी डिस्क लगी है-
इसके लिए सर्वप्रथम विन्डोज + R प्रेस करेगें
सर्च बाक्स में Dfrgui type करे
फिर इंटर की प्रेस करें
मिडिया टाइप वाले कालम में आप देखेंगे कि आप की हार्डडिस्क किस टाइप की है।
विविध-
यह नानवोलाटाइल स्टोरेज डिवाइस है।
इसे सेमीकन्डटर स्टोरेज डिवाइस अथवा सालिड स्टेट डिवाइस के नाम से जानते है।
यह डेटा को स्टोर करने के लिए इंटीग्रेटेड सर्किट असेंबलियो का उपयोग करती है।
SSD फ्लैश स्टोरेज टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है।
SSD को हार्डडिस्क के अपडेट वर्जन के रुप में जानते है।
SSD हार्डडिस्क की अपेक्षा कम पावर का प्रयोग करता है।
नार्मल हार्ड डिस्क की अपेक्षा इसकी साइज काफी छोटी होती है।
SSD कई प्रकार का होता है जैसे- SATA SSD, mSATA SSD,M.2SSD,SSHD.
SSD के स्पीड को पता करने के लिए कंट्रोलर का इस्तेमाल किया जाता है।
SSD में जब किसी ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टाल करते है तो उसकी बुटिंग समय 5 से 25 सेकेण्ड होता है।
Source- Google