संयुक्त अरब अमीरात अरब देश का पहला राज्य हो जो मंगल मिशन लान्च किया
यह मिशन जापान से लान्च किया गया है
इस मंगलमिशन नाम इन्होने अल-अमल या होप नाम दिया है
इसे जापान के H-2A राकेट से लान्च किया गया है
दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा से भी इसका काउन्टडाउन किया गया । इस मंगलयान में ऊपरी वायुमंडल और जलवायु परिवर्तन का अध्ययन करने के लिए तीन उपकरण लगाए गए हैं.