व्यापार युद्ध
Trade war (ट्रेड वार)- यह एक प्रकार का युद्ध है जिससे किसी व्यक्ति पर आक्रमण नही होता यह युद्ध व्यक्ति की आवश्यकताओ पर होता है।
ट्रेड वार व्यापार युद्ध के नाम से जाना जाता है
जब एक देश दूसरे के उत्पादन के आयात पर शुल्क बढ़ा देता है तथा पहला देश दूसरे देश के उत्पादन के आयात पर शुल्क बढ़ा देता है(मतलब दोनो देश एक दूसरे के आयात पर शुल्क बढ़ा देते है) तो इसे हम ट्रेड वार कहते है
इस समय व्यापार युद्ध चीन औऱ अमेरिका के बीच चल रहा है
हाल ही चीन द्वारा आस्ट्रेलिया द्वारा निर्यात पर 80 फीसदी टैरिफ लगाया गया है