Static General Knowledge के 10 महत्वपूर्ण MCQ Part-5
इस MCQ द्वारा सभी विद्यार्थी अपने विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर सकते है क्योकि यह MCQ Part-5 विभिन्न परीक्षा में पुछे गये प्रश्न पर आधारित है
1-17th उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा कितने सीटे प्राप्त किया गया था।
a-325
b-295
c-300
d-250
2-फो-क्यू-की की रचना किस चाइनिज ने की थी ?
a-ह्वेनसांग
b-शंग-युन
c-फाह्वान
d-इनमे से कोई नही
3-आरंभिक पुरापाषाण कालीन औजार उत्तर प्रदेश के किस नदी के किनारे पाया गया है ?
a-गोमती नदी
b-यमुना नदी
c-बेलन नदी
d-सिन्ध नदी
4- महावीर को किस वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ती हुई थी ?
a-पीपल के वृक्ष के नीचे
b-आम वृक्ष के नीचे
c-साल वृक्ष के नीचे
d-इनमें से कोई नही
5-मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे ?
a-बिन्दुसार
b-अशोक
c-चन्द्रगुप्त मौर्य
d-चाणक्य
6-गुप्त वंश का पहला प्रसिद्ध शासक कौन हुआ ?
a-घटोत्कच
b-चन्द्र गुप्त प्रथम
c-समुद्र गुप्त
d-इनमे से कोई नही
7-हर्ष कालीन ताम्रपत्रो में कौन से करो का उल्लेख मिलता है।
a-भाग
b-बलि
c-हिरण्य
d-सभी
8-मुगल शासक के मकबरे निम्न में से किस शहर में नही है ?
a-आगरा
b-दिल्ली
c-लौहौर
d-मिर्जापुर
9-शिवाजी के माताजी का क्या नाम था
a-रमाबाई
b-जीजाबाई
c-ताराबाई
d-इनमे से कोई नही
10-प्रथम अंग्रेज वो कौन था जिसने समुद्र के रास्ते भारत की धरती पर कदम रखा
a-कैप्टन मिडिल्टन
b-जॉन हॉकिन्स
c-ग्रेबियन बॉटन
d-लॉर्ड मेयर
Part-1
Part-2
Part-3
Part-4
PET MCQ(Multiple Choice Question) for all government Exam part-4