फेसबुक से सम्बन्धित प्रश्न || फेसबुक से सम्बन्धित प्रश्न और उत्तर || फेसबुक से सम्बन्धित ऑनलाइन प्रश्न और उत्तर || Online test for ccc ||Facebook online test || Facebook related question ||Social Media Facebook || Top 20 Question of Facebook || Important question of Facebook
कम्प्युटर के इस भाग मे हमने शोसल नेटवर्किंग साइट फेसबुक को बहुविकल्पयी रुप में प्रस्तुत किया है जो उन सभी लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जो फेसबुक से सम्बन्धित प्रश्न को शार्ट फार्म में खोजते है। फेसबुक का यह पार्ट उन सभी के लिए भी महत्वपूर्ण है जो कम्प्युटर से सम्बन्धित किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है क्योकि हमने जो भी प्रश्न फेसबुक से उठ सकते थे उन सभी को लिया है।
फेसबुक Facebook-
1-फेसबुक के संस्थापक कौन है ?
a-बिलगेट्स
b-लैरीपेज
c-मार्कजकरबर्ग
d-इनमे से कोई नही
2-फेसबुक द्वारा अपना नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
a-इन्सटाग्राम
b-न्यु फेसबुक
c-मेटा
d-मेसेन्जर फेसबुक
3- फेसबुक का हेडक्वाटर कहां पर है ?
a-कैलिफोर्निया
b-दिल्ली
c-पेरिस
d-बिजिंग
4- फैसबुक द्वारा हम क्या कर सकते है ?
a-दोस्तो बना सकते है
b-विडियो शेयर कर सकते है
c-पैसा कमा सकते है
d-सभी
5-जब फेसबुक को लांच किया गया था तो इसका क्या नाम था ?
a-मेटा
b-द फेसबुक
c-फेसबुक
d-इनम से कोई नही
6-फेसबुक का नाम द फेसबुक से कब फेसबुक कर दिया गया था ?
a-2010
b-2015
c-2009
d-2005
7-फेसबुक पर आप अपने फ्रेंड सर्किल में कितने लोगो को जोड़ सकते है ?
a-10000
b-5000
c-2500
d-100000
8-फेसबुक का विवादित फीचर कौन सा है ?
a-ग्रुप
b-पेज
c-फेसरिकग्निशन सिस्टम
d-मेसेन्जर
9-फेसबुक ने अपना नाम मेटा किस वर्ष रखा था ?
a-अक्टूबर 2021
b-जनवरी 2022
c-दिसम्बर 2020
d-मार्च 2023
10- निम्न में से शोसल मीडिया मार्केटिंग वेबसाइट कौन सा है ?
a-Amazon
b-Facebook
c-BBC
d-Wikipedia
11-फेसबुक पर ऐड को रन कराने के लिए क्या जरुरी है ?
a-फेसबुक पेज
b-फेसबुक ग्रुप
c-मार्केट प्लेस
d-फ्रेड
12-फेसबुक में मार्केटप्लेस का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
.a-यहां पर युजर सामान खरीद सकता है
b-यहां पर युजर सामान बेच सकता है
c-a और b दोनो
d-फ्रेंड को जुड़ने के लिए
13-फेसबुक ग्रुप का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
a-किसी भी ग्रुप के अंदर समान सोच रखने वाले अपने विचारो का आदान प्रदान कर सकते है
b-अपने समान को बेच सकते है
c-अपने मित्रो को ढूढ सकते है
d-इनमे से कोई नही
14-Reels किस शोसल मीडिया साइट द्वारा लांच किया गया है ?
a-Twitter
b-Xplurger
c-Linkedin
d-Facebook
15- Facebook Reels किस आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है ?
a-एड्रायड
b-iOS
c-a और b
d-विन्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम
16 फेसबुक रील को सर्वप्रथम कब लांच किया गया था ?
a-2015
b-2005
c-2020
d-2017
17- Facebook के रील में कितने समय का विडियो अपलोड कर सकते है ?
a-1 मिनट
b-2 मिनट
c-15 मिनट
d-10 मिनट
18- फेसबुक में Messenger का प्रयोग किस लिए किया जात है ?
a-पर्सनल चैट करने के लिए
b-विडियो कालिंग करने के लिए
c-आडियो कालिंग करने के लिए
d-सभी
19-फेसबुक द्वारा मेसेन्जर को कब लांच किया गया था ?
a-2015
b-2008
c-2020
d-2013
20- फेसबुक डेटिंग किसके लिए उपलब्ध है ?
a-जिनका एकाउन्ट फेसबुक पर पहले से नही है
b-जो बच्चे है
c-जिनका एकाउन्ट फेसबुक पर पहले से है और एडल्ट है
d-फेसबुक की सहयोगी कंपनी व्हाट्सअप का जो लोग प्रयोग करते है
कम्प्युटर का वह पार्ट जिसके वजह से आपका कम्प्युटर काफी तेज हो जाता है
Source- Google