भारत चीन युद्ध में भारत के 20 सैनिक तथा चीन के 40 सैनिक के हताहत हुए
आज भारत तथा चीन के बीच LAC पर हिंसक झड़प हुआ जिसमे भारत के 20 जवान शहीद हो गये तथा चीन के लगभग 43 सैनिको के हताहत होने की संभावान है जिसमें से कुछ सैनिक चोटिल हुए है तथा कुछ सैनिको का देहान्त हुआ है
न्युज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस घटना में गोली नही चली है बल्की पथ्थर तथा छड़ से दोनो सेनाओ के बीच झड़प हुआ है जिसमें भारत की तरफ से लगभग 20 सैनिक के मारे जाने की पुष्टि की गई यह संख्या बढ़ भी सकता है जबकि चीन के लगभग 40 से ऊपर लोग हताहत हुआ है लेकिन अभि चीन की तरफ से कोई जबाव नही आया है कि चीन के तरफ से कितने सैनिको का देहान्त हुआ है चीन के कुछ न्युज एजेसींयो के अनुसार 5 सैनिको का देहान्त हुआ है
यह घटना भारत तथा चीन के बार्डर के गलवान घाटी में हुआ है
गलवान घाटी में भारत तथा चीन की सीमाओ को लेकर विवाद है भारत इस समय लद्दाख में निर्माण कार्य कर रहा है जिसको लेकर चीन आपत्ती कर रहा है चीन का कहना है भारत जिस जगह पर निर्माण कार्य कर रहा है वह स्थान चीन के सीमा के अन्दर आता है। इसी निर्माण के विरोध मे ऐसा हुआ है ।