1-मध्य रेलवे द्वारा कोविड -19 के लक्षणों का प्रभावी जांच के लिए फैब्रीआई नामक जांच शुरू की
इस बार इसका थीम है सुरक्षित रक्त बचाये जीवन
इस बार नारा है रक्त दे और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाएं विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि इस दिन कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था. इनको आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusion) का “संस्थापक” माना जाता है. |
3-भारतीय रिजर्व बैंक ने निजी क्षेत्र के बैंकों के स्वामित्व, प्रशासन और कॉरपोरेट ढांचे से संबंधित दिशा-निर्देशों की समीक्षा के लिए पांच सदस्यों के विभागीय कार्यदल का गठन किया है। इस सीमित के अध्यक्ष पी.के मोहंती होगें।
4- हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निवेश के लिए एक नोडल एजेंसी की स्थापना कीया गया गया है।
5-ग्रैंड एनीकट बांद जो कावेरी नदी पर बना है 16 जून को खोला जायेगा । यह बांध तमिल नाडु में स्थित है।
यह बांध भारत का सबसे पूराना बांध है |
6- सुंशात सिंह राजपूत का हाल ही में निधन हो गया इन्होने बालीवुड के कई फिल्मो में काम किया है।
7- ग्लोबल विंड डे 15 जून को मनाया जाता है। –
8-स्पन्दन अभियान छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुलिस कर्मियो को अवसाद से बचाने के लिए शुरू किया गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री——भुपेस बघेल
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल——-अनुसुइया उइके छत्तीसगढ़ के राज्यधानी——-रायपुर छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पार्क——-इन्द्रावती राष्ट्रीय पार्क |
9- शंभू एस. कुमार फिलीपींस में अगले राजदूत के रुप में नियुक्त ।
फिलीपींस के राष्ट्रपति— रोड्रिग्रो डुटर्टे
फिलीपींस की राजधानी—-मनीला |
10- वसंत रायजी जो प्रथम श्रणी के क्रिकेटर थे उनकी 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।