IIT मद्रास द्वारा एक कलाई आधारित ट्रैकर विकसित किया गया है जो त्वचा का तापमान हृदय गति ब्लड ऑक्सीजन सेचुरेशन आदि के बारे में जानकारी देगा। यह डिवाइस लगातार शरीर के तापमान पर नजर रखेगा ताकी कोरोना के लक्षण समय से पता चल सके इस डिवाइस में ब्लुटूथ भी लगा है इसे म्यूज हेल्थ ऐप के द्वारा मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है
यह ट्रैकर आरोग्य सेतु ऐप से लगातार नोटिफिकेशन ले सकता है। इससे यूजर जब कंटेनमेंट जोन में प्रवेश करेगा तो उसको पहले ही अलर्ट आ जाएगा। स्टॉर्ट-अप को उम्मीद है कि आने वाले 15 दिनों में यह प्रोडक्ट बाजार में होगा। मौजूदा हालात को देखते हुए यह ट्रैकर काफी प्रभावकारी साबित हो सकता है।