हॉटस्पॉट जोन:-
हॉटस्पॉट जोन वह एरिया होता है जहां पर न कोई आ सकता है न कोई जा सकता है उसे हम हॉटस्पॉट जोन कहते है
यह वह जोन होता है जहां से लोग घर से बाहर नही निकल सकते है
सरकार द्वारा काल सेन्टर स्थापित किया जाता जिससे फोन करके जरुरी सामान मागा सके
सरकार आपको यह सुविधा देती की आप जरुरी सामान को आनलाइन आर्डर देकर मगां सकते है जैसे दवा तथा और जरुरी सामान
यदी कर्फ्यू के द्वौरान यदि पास जारी हुआ है तो लाकडाउन के समय उनके पास की समीक्षा की जायेगी फिर पास जारी होगा
जहां पर भी भीड़ होती थी वह बन्द रहेगा जैसे सब्जी और फल की दुकान
मोहल्ले अथवा इलाके से बाहर आने जाने की अनुमति सिर्फ उन्ही लोगो को होगी जो जरुरी सेवाओ तथा मिडिया के लोग है