सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके
हरियाणा खबर
यह ऐप हरियाणा सरकार द्वारा बनाया गया है
इसकी सहायता से कोई भी आदमी 12 तरीके की सेवा ले सकता है
इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है
यह इंटीग्रेटेड ऐप है इस एक ऐप से बहुत सारी सुविधा ले सकते है
इस ऐप के माध्यम से नागरिक जरूरत के अनुसार एलपीजी सिलेंडर, एम्बुलेंस, डॉक्टर, गेहूं की ई-खरीद, स्थानांतरण पास, बैंक, यात्रा बुक करने, सूखा राशन, पका हुआ भोजन, वॉलंटियर की मदद, वित्तीय सहायता तथा आदि के लिए अनुरोध कर सकता है। अनुरोध प्राप्त होने पर उसे एसएमएस भेजा जाएगा और उसे निर्धारित समय पर सेवा मिलेगी।
इस समय हरियाणा के मुख्यमंत्री- मनोहर लाल खंट्टर
इस समय हरियाणा के राज्यपाल- सत्य देव नरायाण आर्या
हरियाणा की राजधानी- चंदीगढ़