डेक्सामेथासोन दवा
भारत सरकार ने डेक्सामेथासोन दवा का प्रयोग करने की प्रमिशन दी है क्योकि डेक्सामेथासोन काफी सस्ती है और इसका रिजल्ट भी काफी अच्छा है
इस दवा के प्रयोग से वेंटीलेटर के साथ उपचार करा रहे मरीजो की मृत्युदर में 35 फीसदी घट गयी है
इस दवा का प्रयोग मरीज को केवल 10 दिन ही करना होता है इस दवा की कीमत प्रति मरीज 481 रुपये आता है
भारत सरकार इस दवा की जगह मिथाइलप्रेडिसिसोलोन का प्रयोग कर रही थी जो काफी महगी दवा थी
यह दवा WHO की आवश्यक दवाओं की सूची में साल 1977 से लिस्टेड है। डेक्सामेथासोन एक स्टेरॉइड है जिसका उपयोग सांस की समस्या, एलर्जिक रिएक्शन, ऑर्थराइटिस, हार्मोन या इम्यूनिटी सिस्टम डिसऑर्डर और सूजन के इलाज के लिए किया जाता है। यह दवा शरीर का नैचुरल डिफेंसिव रिस्पॉन्स को भी कम करती है।