Daily one line current affairs

Daily one liners current affairs for all government exam 13-06-2020

1-भारतीय रेलवे द्वारा एक नया कीर्तिमान बनाया गया है कि विश्व में पहली बार किसी देश ने रेलवे हाईराइज ओवरहैड इक्‍यूपमेंट टेरिटरी में हाइरीच पेंटोग्राफ सुविधा के साथ डबल स्‍टैक कंटेनर रेलगाड़ी चलाई है

रेल मंत्री ———–पीयूष गोयल

रेल बोर्ड अध्यक्ष—-विनोद कुमार यादव 31 दिसम्बर 2020 तक

भारतीय रेलवे स्थापना— 16 अप्रैल 1853

हेडक्वाटर—नई दिल्ली

हेल्पलाइन —139

2-बुरंड़ी के राष्ट्रपति पिएरे नकुरुंजिजा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।

बुरंड़ी के राजधानी—- पहले बुजुम्बुरा अब गीतेगा है

मुद्रा—–बुरुंडी फ्रांक

3- चार्ल्स ब्राउन जुनियर अमेरिका के पहले अश्वेत वायुसेना प्रमुख बनाये गये

अमेरिका की राजधानी——-वाशिंगटन डी.सी.

अमेरिका के राष्ट्रपति ——-डोनाल्ट ट्रम

अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA है।

अमेरिका के संसद को द युनाइटेड स्टेट ऑफ काग्रेस कहते है

Headquarter in न्युयार्क अमेरिका

IBM एक मल्टीनेशनल टेक्नोलाजी कम्पनी है—————न्युयार्क

पेप्सीको इंक यह फूड से सम्बन्धित मल्टीनेशनल कम्पनी है—-न्युयार्क

Kodak एक कैमरा कंपनी है———————————— न्युयार्क

4- मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने उच्च शिक्षण संस्थानो के लिए 2020 की रैकिंग जारी किया है

iit madras

सम्रग रैंकिग में IIT मद्रास पहले स्थान पर है

विश्व विद्यालय में इंडियन इंस्टीटूयूट ऑफ साइंस बेंगलूरु पहले स्थान पर है।

दंत चिक्तिसा को पहली बार रैंकिग में शामिल किया गया है

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जे ई ई और एन ई ई टी के क्षात्रो के लिए राष्ट्रीय परीक्षा अभ्यास ऐप शुरू किया गया है

5- स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना के गंभीर मरीजो को अब एजिथ्रोमाइसिन नही दी जायेगी

एजिथ्रोमाइसिन तथा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दोनो दवा को मिलाकर दिया जा रहा था

शोधकर्ताओं का दावा है कि दोनों दवाएं एक साथ दें या फिर अलग-अलग, इन दोनों ही स्थितियों में मरीज के कार्डियोवेस्कुलर सिस्टम पर बुरा प्रभाव पड़ता है। यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।

6- भारतीय मूल के मृदा वैज्ञानिक रतन लाल को 2020 का विश्व खाद्य पुरस्कार दिया गया है

ratan lal -सोसल मिडिया

यह पुरस्कार इनको प्राकृतिक संसाधनो के संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने खाद्य उत्पादन को बढ़ाने हेतु मृदा-केंद्रीत दृष्टिकोण विकसित करने के लिए दिया गया है।

7- 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है।

Daily current affairs PDF

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.