1-ओपी श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश हैन्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के एसोसिएट सचिव मनोनित किये गये है
हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने यह सुचना दी |
2-संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का भारत 8वी बार अस्थाई सदस्य चुना गया
इस चुनाव में 192 देशो ने भाग लिया जिसमें भारत को 182 देशो का सपोर्ट मिला।
इसका मुख्य कार्य होता है विश्व भर में शांति तथा सुरक्षा प्रदान करना ।
|
3-हाल ही में फेसबुक द्वारा ऑनलाइन बाल यौन शोषण से निपटने के लिए प्रोजेक्ट प्रोटेक्ट शुरु किया गया है ।
Facebook के संस्थापक—मार्क जुकरवर्ग
CEO—————————–मार्क जुकरवर्ग हेडक्वाटर——————-कैलीफोर्निया हाल ही फेसबुक द्वारा जियो में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है |
4- रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर उर्जित पटेल को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं।
रिजर्व बैंक के गवर्नर —————शशिकांत दास
रिजर्व बैंक की स्थापना————–1 अप्रैल 1935 रिजर्व बैंक का हेडक्वाटर————मुम्बई रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर——–ओसबोर्न स्मिथ स्वतन्त्र भारत के पहले गवर्नर—सी.डी. देशमुख |
5- सरकार द्वारा 1,70,000 करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा किया गया है इसके अन्तर्गत महिलाओ , निर्धन, वरिष्ठ नागरिको, औऱ किसानों को निशुल्क अनाज तथा नगद भुगतान दिया जायेगा।
6- आवास और शहरी कार्य मंत्रालय और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक के बीच प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लागू करने वाली एंजेसी बनाने के लिए समझौता किया गया है ।
इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगो को लाभ पहुँचाने का लक्ष्य है ।
इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी का काम करने वाले लोग को 10,000 रुपये तक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। |
7- विश्व बैंक द्वारा बंग्लादेश को कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक अरब डालर से अधिक की राशि देगा
विश्व बैंक पाँच अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का एक ऐसा समूह है जो सदस्य देशों को आर्थिक-वित्तीय सहायता और वित्तीय सलाह देता है
1-पुनर्निर्माण और विकास के लिये अंतर्राष्ट्रीय बैंक (International Bank for Reconstruction and Development-IBRD) 2-अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (International Finance Corporation-IFC) 3-अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (International Development Association-IDA) 4-निवेश विवादों के निपटारे के लिये अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (International Centre for Settlement of Investment Disputes-ICSID) 5-बहुपक्षीय निवेश गारंटी एजेंसी (Multilateral Investment Guarantee Agency-MIGA) |
विश्व बैंक का मुख्यालय-वाशिंगटन डी.सी.
विश्व बैंक के अध्यक्ष-डेविड मालपास विश्व बैंक की स्थापना- जुलाई 1945 |
बंग्लादेश के राष्ट्रपति —-अब्दुल हमीद
बंग्लादेश के प्रधानमंत्री— शेख हसीना बंग्लादेश की मुद्रा—— टका बंग्लादेश की सीमा तीनो ओर से भारत से आच्छादित है |
8- देश का पहला कोविड केयर आश्रम मुम्बई में बना है। यहां पर लोगो का योग ध्यान तथा आध्यातमिक तरीके से इलाज किया जायेगा।
9-रुस में 24 जून को द्वितीय विश्व युद्ध की जीत 75वीं वर्षगाठ के लिए भारत की तरफ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वर्षगाठ में शामिल होगें।
10- कोविड-19 से लड़ने के लिए डीआरडीओ तथा नोएडा स्थित रॉयल लैब्ज ने मिलकर एक ऑटोमेटिक मिस्ट आधारित सैनिटाइजर डिस्पेंसिंग यूनिट ओकमिस्ट डेवलप किया है
पीएमओ, राष्ट्रपति भवन, डीआरडीओ से लेकर कई मंत्रालयों, अस्पतालों, आर्मी कार्यालय, सुप्रीम कोर्ट परिसर में स्थापित किया गया है