बनारस के लगंडा आम का स्वाद अब लंदन के लोग भी लेगें
बनारस के लगंडा आम अपनी स्वाद औऱ मिठास के लिए जाना जाता है
इस आम का स्वाद दुबई के लोग ले चुके है अब लगंडा आम के स्वाद की बारी लंदन की है
इस आम( दशहरी और रामखेड़ा) की पहली खपत लगभग 1.5 मीट्रिक टन लंदन एक्सपोर्ट किया गया है जल्दी इसका स्वाद लंदन के लोग भी ले सकते है
इससे पहले 28 मार्च को लगभग 3 मीट्रिक टन लगड़ा औऱ दशहरी आम दुबई भेजा जा चुका है
विदेशो मे बेचे जाने पर किसानो को अब दुगाना लाभ होगा क्योकि इससे पहले किसान आम को 20 या 25 रुपये प्रति किलो में बेचते थे लेकिन अब किसानो को इससे दुगना दाम मिलेगा क्योकि जिन किसानो आम विदेश भेजा जायेगा उनके दाम 45 से 50 रुपये पर किलो मिलेगा।