MCQ of Humayun || GK of Humayun|| important questio of Humayun|| Exam question of Humanun|| Mughal Empire||
Objective question and answer of Humayun हुमायूं से सम्बन्धित बहुविकल्पीय प्रश्न और उत्तर –
1-मुगल शासक का वह कौन सा शासक था जिसने अपने पिता का आज्ञा का पालन करते हुए अपने साम्राज्य का बटवारा किया था ?
a-अकबर
b-बाबर
c-हुमायूँ
d-शाहजहाँ
2-हुमायूँ का जन्म कब हुआ था ?
a-17 मार्च 1508
b-1 जनवरी 1495
c-3 अप्रैल 1530
d-26 जिसम्बर 1508
3-हुमायु का पूरा नाम क्या था ?
a-मुहम्मद हुमायूँ
b-बाबर हुमायूँ
c-नासिरुद्दीन मुहम्मद हुमायूँ
d-नासिरुद्दीन बाबर हुमीयूँ
4-हुमायूँ के माता का क्या नाम था ?
a-बीबी मुबारका
b-माहम बेगम
c-आइसा सुल्तान बेगम
d-मासुमा सुल्तान बेगम
5-हुमायु उस समय कितने वर्ष का था जब उसे बदख्शां का सुबेदार नियुक्त किया गया था ?
a-18
b-25
c-30
d-12
6-हुमायूँ द्वारा अपने भाई कामरान मिर्जा को कहां का जागीर सौंपा था ?
a-पंजाब का
b-कांधार का
c-काबूल का
d-सभी
7-हुमायूँ द्वारा अपने चचरे भागई सुलेमान मिर्जा को कहाँ की जागीर सौंपी थी ?
a-बदखशा
b-सम्भल
c-कांधार
d-गाजीयाबाद
8-दोहारिया का युद्ध हुमायूँ और किसके बीच हुआ था ?
a-सुलेमान मिर्जा
b-महमूद लोदी
c-बहादुर शाहट
d-कामरान मिर्जी
9-दोहारिया का युद्ध किस सन में हुआ था ?
a-1515
b-1532
c-1525
d-1545
10-गुजरात के शासक बहादुर शाह की शक्तीयो को दबाने के लिए हुमायूँ ने किस सन में सारंगपुर पर आक्रमण किया था ?
a-1530
b-1532
c-1540
d-1535
11-हुमायूँ जब 29 दिसम्बर 1530 को आगरा सिंहासन पर बैंठा तो उस समय इसकी उम्र कितनी थी ?
a-20
b-21
c-15
d-23
12-हुमायूँ द्वारा एक नये नगर की स्थापना किया गया था उस नगर का क्या नाम था ?
a-फरीदाबाद
b-आगरा
c-दीनपनाह
d-सिंकदराबाद
13- चौसा का युद्ध जो 26 जून 1539 को लड़ा गया था वह हुमायूँ और किसके बीच हुआ था ?
a-शेरशाह
b-बहादुर शाह
c-महमूद लोदी
d-राणा प्रताप
14- हुमायूँ का मकबरा कहां पर स्थित है?
a-आगरा
b-सिंकदराबाद
c-दिल्ली
d-ईरान
15-कुतुब खां जो हुमायूँ के सेवा में किस राजा का पुत्र था ?
a-शेरशाह
b-गयासुद्दीन मुहमूद
c-जलाल खाँ नुहानी
d-महमूद लोदी
16- रानी कर्णवती कहां की रानी थी जिन्होने हुमायूँ को राखी भेजी थी ?
a-प. बंगाल की
b-मेवाड़
c-दिल्ली
d-आगरा
17- भारत में मुगल शैली का पहला मकबरा किसका है ?
a-अकबर
b-बाबर
c-हुमायूँ
d-औरंगजेब
18- मुगल शैली के चित्रकला का आरंभ भारत में कब हुआ या किसके शासन काल के दौरान हुआ ?
a-बाबर
b-हुमायूँ
c-अकबर
d-शाहजहाँ
19- हुमायूँ की मृत्यु कैसे हुयी थी ?
a-शेर खाँ से युद्ध के दौरान
b-महल की दिवार से दबने के कारण
c-अकबर द्वारा मार दिया गया था
d-सीढ़ियो से गिरने के कारण
20-चौसा का युद्ध जो शेरशाह और हुमायूँ के बीच हुआ उसका क्या परिणाम था?
a-दोनो राजा के बीच संन्धि हो गयी थी
b-हुमायूँ की विजय हुयी थी
c-शेरशाह की विजय हुयी थी
d-इन दोनो के बीच युद्ध नही हुआ था
21-शेरशाह और हुमायूँ के बीच कितनी बार युद्ध हुआ था ?
a-1
b-2
c-3
d-4
22-हुमायूँनामा की रचना किसके द्वारा किया गया था ?
a-अकबर द्वारा
b-बैरम खाँ द्वारा
c-हाजीबेगम द्वारा
d-गुलबदन बेगम
23-हुमायूँ के मकबरे का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया था ?
a-अकबर
b-बैरम खाँ
c-शेरशाह सूरी
d-हाजी बेगम
24- हुमायूँ द्वारा 4 वह युद्धो का सही क्रम बताये ?
a-चासा,देवरा,बिलग्राम,सरहिंद
b-सरहिंद बिलग्राम चौसा देवरा
c-देवरा चौसा बिलग्राम सरहिंद
d-बिलग्राम सरहिंद चौसा देवरा
25-हुमायूँ का देहान्त कब हुआ था ?
a-दिसम्बर 1550
b-जनवरी 1556
c-मार्च 1530
d-अक्टूबर 1540
26-किस युद्ध के बाद हुमायूँ निर्वासन में चला गया था ♠3
a-बिहार
b-देवरा
c-बिलग्राम
d-चौसा
27- सरहिन्द का युद्ध हुमायूँ और किसके बीच हुआ था ?
a-अफगान
b-मराठा
c-राजपूत
d-शेरशाह
28-सरहिंद के युद्ध में पंजाब और हुमायूँ के बीच हुआ था उस समय पंजाब का शासक कौन था ?
a-सिंकदर सूर
b-शेरशाह सूरी
c-तातार खां
d-हामिंद खाँ
29- किस युद्ध के बाद हुमायूँ भारत के बाहर शरण लेनी पड़ी थी ?
a-कन्नौज(बिलग्राम)
b-देवरा
c-सरहिंद
d-बिहार युद्ध के बाद
30-हुमायूँ को दोबारा सत्ता हासिल करने में कौन मदद किया था ?
a-शेरशाह सूरी
b-हुमायूँ के भाइयो ने
c-ईरान के शाह और बैरम खाँ
d-हुमायूँ के पुत्र अकबर ने
31- किस युद्ध के बाद हुमायू ने राणा वीरसाल के यहाँ शरण लिया था ?
a-देवरा युद्ध के बाद
b-सरहिंद युद्ध के बाद
c-चौसा युद्ध के बाद
d-बिलग्राम का युद्ध के बाद
32-मुगल संलतनत का वह कौन सा शासक था जो सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग अलग रंग के कपड़ा पहनता था ?
a-अकबर
b-बाबर
c-हुमायूँ
d-शाहजहाँ
33-निर्वासन के दौरान हुमायूँ ने किसकी लड़की से शादी किया था ?
a-मीर अली अकबर
b-हामिद खाँ
c-तातर खाँ
d-बैरम खाँ
34- किस मूगल शासक द्वारा दिल्ली पर दो बार शासन किया गया था ?
a-अकबर
b-हुमायू
c-बाबर
d-शाहजहां
35 किस मूगल शासक के बारे में लेनपूल द्वारा कहा गया है कि वह जीवन भर ठोकरें खाता रहा और ठोकर खाकर ही उसके जीवन का अंत हो गया है ?
a-हुमायूँ
b-अकबर
c-शाहजहाँ
d-औरंगजेब
36-मच्छीवारा का युद्ध हुमायूँ और किसके बीच हुआ था ?
a-नसीब खाँ
b-तातर खाँ
c-दोनो
d-महमूद लोदी
37-मुगल साम्राज्य में वह कौन सा प्रथम शासक था जिसने बंगाल के विरुद्ध सेना का नेतृत्व किया था ?
a-बाबर
b-हुमायूँ
c-अकबर
d-शाहजहाँ
38-हुमायूँ द्वारा बंगाल के गौड़ क्षेत्र का क्या नाम रखा गया था ?
a-जन्नताबाद
b-ढाका
c-मुर्शिदाबाद
d-फिरोदाबाद
39-मूगल साम्राज्य की राज्य भाषा क्या थी ?
a–ऊर्दू
b-फारसी
c-संस्कृति
d-हिन्दी
40-हुमायूँ के मकबरे में कितने बादशाह को दफनाया गया है ?
a-10
b-8
c-6
d-15
41- निम्न से कौन हुमायूँ का भाई नही था ?
a-अस्करी
b-हिंदाल
c-कामरान
d-तातर खाँ
42- हुमायूँ दिल्ली की गद्दी पर दुबारा कब बैठा था ?
a-15 अगस्त 1545
b-1 जनवरी 1549
c-23 जुलाई 1555
d-6 दिसम्बर 1556
43-1532 में हुमायूँ द्वारा चुनार के किले की घेरा बंदी के द्वौरान किले में कौन था ?
a-महमूद लोदी
b-तातर खाँ
c-हिंदाल
d-शेर खाँ
44- अमीर-ए-ख्वार की उपाधी हुमायूँ ने किस विद्वान को दिया था ?
a-ख्वांदमीर
b-जौहर
c-अब्दूल वाहिद
d-इनमे से कोई नही
45-निम्न में से कौन से मुगल शासक का मकबरा उद्यान मकबरा है
a-बाबर
b-हुमायूँ
c-अकबर
d-शाहजहाँ
46-हुमायूँ के मकबरे के वास्तुकार कौन था ?
a-मिरक मिर्जा घियाथ
b-मुकुंद
c-दसवन्त
d-उस्ताद अहमद लाहौरी
47-गुजरात में सैनिक सफलता प्राप्त करने वाला पहला मुगल शासक कौन था ?
a-अकबर
b-हुमायूँ
c-बाबर
d-औरंगजेब
48-कानून-ए-हुमायूँनी किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
a-हुमायूँ द्वारा
b-ख्वांदमीर
c-गुलबदन बेगम
d-हाजी बेगम
49-भारत के बाहर हुमायूँ ने किस देश में शरण लिया था ?
a-पाकिस्तान
आइये उस पाकीस्तान के बारे में जानते है चारो तरफ से दिक्कतो का सामना कर रहा है
b-ईरान
c-अफगानिस्तान
d- चीन
चीन की विश्व में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है आइये चीन के बारे में जानते है
50- मूगल संलतन को बचाने में सबसे अधिक किसका योगदान रहा है ?
a-हुमायूँ
b-गुलबदन बेगम
c-बैरम खाँ
d-शाहजहाँ