मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम का 86 साल की उम्र में देहान्त हो गया सन 2020 फिल्मो में दु:खद समाचार रुकने का नाम नही ले रहा है एक के बाद एक लोग इस माया नगरी को अलविदा कह रहे है अब इस कड़ी में मशहूर एक्ट्रेस कुमकुम जो बहुत सारी फिल्मो में जैसे मदर इंडिया कोहिनूर एक सपेरा में अपने अभियनय का जलवा बिखेरी थी का आज देहान्त हो गया।