ऑस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी के बिल कॉकोरन एवं उनके साथियों ने एक लाइट सोर्स की मदद से 44.2 टेराबिट प्रति सेकेंड की स्पीड रिकॉर्ड की यह खबर विज्ञान प्रत्रिका नेचर कम्युनेकशन के अनुसार है शोध कर्ताओं के अनुसार एक सिंगल ऑप्टिकल चिप की मदत से इतनी तेज स्पीड प्राप्त की जा सकती है कि एक सेकेण्ड में 1000 HD मूवि डाउनलोड किया जा सकता है इस समय जो स्पीन मिल रही है उससे यह 1000 गुना तेज है
यह प्रयोग 76.6 किलो मीटर के आप्टिकल फाइबर पर किया गया है
यह डिवाइश 80 लेजर को एक साथ मिलाकर काम करती है
भारत में इंटरनेट की औसल स्पीड 25-50Mbps है
सबसे तेज इंटरनेट प्रोवाइडर्स की बात करें तो गूगल फाइबर की स्पीड 1,000एमबीपीएस है, वहीं वेरिजोन की 940एमबीपीएस,की स्पीड है