Daily one liners current affairs

Daily one liners current affairs for all government exam 24-05-2020

सरकारी परीक्षाओं में करेंट अफेयर, एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसे सभी परीक्षाओं में पूछा जाता है। करेंट अफेयर की  आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट   रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी करेंट अफेयर्स हिन्दी  में बारीक से बारीक डेटा को कवर करके

डेली वन लाइनर्स करेन्ट अफेयर्स

1-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा श्री लंका के राष्ट्रपती गोटाबाया राजपक्षे कोरोना जैसे महामारी तथा इनसे निकलने के तरीको पर चर्चा किये ।

श्रीलंका राजधानी—श्री जयबर्दने कोटे श्रीलंका प्रधानंत्री—महिन्दा राजपक्षे
श्रीलंका मुद्रा—रुपया श्रीलंका राष्ट्रपती—गोटाबाया राजपक्षे

2-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा सउदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान कोरोना जैसे महामारी पर चर्चा किये

सउदी अरब की राजधानी—रियाद मुद्रा—-रियाल
यहां इस्लाम के पर्वतक मुहम्द साहब का जन्म हुआ इस्लाम का सबसे पवित्र स्थान मक्का तथा मदीना यही पर स्थित है

3-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ कोविड-19 पर काबू पाने के लिए बधाई दी

मारीशस राजधानी—पोर्ट लाई प्रधानमंत्री——— प्रविंद जगन्नाथ
मारीशस मुद्रा ———–रुपया प्रधानमंत्री—-पृथ्वीराज सिंह रुपन

4-प्रधानमंत्री मोदी ने अम्फान तुफान से तबाह होने पर प.बंगाल तथा उड़ीशा को क्रमसः 1000 तथा 500 करोड़ रुपये की आर्थिक मदत की घोषणा किये इस अवसर पर प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित थे।

उड़ीशा के मुख्यमंत्री—नवीन पटनायक उड़ीशा के राज्यपाल—श्री गणेशी लाल
उड़ीशा की राजधानी—भुवनेश्वर विधानसभा—147 सीट

 

प. बंगाल की राजधानी—-कोलकाता प. बंगाल की मुख्यमंत्री—ममता बनर्जी
विधासभा—-295 सीट प. बंगाल राज्यपाल—जगदीप धनकर

5- नाबार्ड के नये चेयरमैन गोविन्द राजुलू चिंतला बने है

हेडक्वाटर—मुम्बई स्थापना 12 जुलाई 1982 में
इसे हम राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक के नाम से जानते है

6-23 मई को विश्व कछुआ दिवस मनाया जाता है

7- सबको मिलेगा रोजगार इसका उदघाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया

मध्यप्रदेश की राजधानी—भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री—शिवराज सिंह चौहान
इस योजना के तहत मजदूरो का जाब कार्ड बनावकर उनको रोजगार दिया जायेगा मध्य प्रदेश का राज्यपाल—लाल जी टंडन
मध्य प्रदेश में 4 लाख 82 हजार मजदूर वापस लौट कर आये विधानसभा सीट—— 231

8- अमेरिकी कम्पनी केकेआर (KKR) भारत के रिलायंस इन्डस्ट्रीज के जीयो प्ल्टफार्म में 11,367 करोड़ निवेश करेगी

जियो प्लेटफार्म में केकेआर का एशिया में सबसे बड़ा निवेश है

जो जिय प्लेटफार्म में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीद रही है

इससे पहले जियो निम्न कम्पनीया अपना इन्वेस्ट कर चुकी है

फेसबुक———43000 हजार करोड़ का निवेश किया है

सिल्वर लेक—-5655.75 हजार करोड़ का निवेश करेगी

विस्टा———-11367 हजार करोड़ का निवेश करेगी

जनरल अटलाटिंक——6598.38 हजार करोड़ का निवेश कर रही है

हेडक्वाटर–न्युयार्क फाउन्डर—हेनरी क्राविस
चेयरमैन—डेविड एच पेट्रियस

9- रेडी फिल्म सलमान खान के साथ काम करने अभिनेता मोहित बघेल का निधन हो गया वह 27 वर्ष के थे।

10- IIT मद्रास द्वारा हैन्ड ट्रैकर डिवाइस बनाया गया है जिससे कोरोना का लक्षण समय से पता चल सके

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The captain who made India the winner of Under 19 World Cup Top ten important point of Fighter movie India vs England second test match result Tableau of Lord Ram’s life consecration ceremony Top batsman who scored double century in test match Ten benefits of Amla, without knowing which you are making the biggest mistake of your life.