राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा आरपीएफ के तीन जवान को जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया है
राष्ट्रपति द्वारा ये पदक उन लोगो को मिला है जो लोग मानव जीवन के रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिये है। आइये देखते है जिन लोगो को ये पदक मिला है उन्होने मानव जीवन की रक्षा के लिए क्या योगदान दिया है।
उत्तर रेलवे के कास्टेबल स्वर्गीय जगीर सिंह द्वारा आदर्श नगर-आजदपुर रेलवे सेक्शन दिल्ली के नजदीक में 4 बच्चो की जान के लिए सर्वोत्तम जीवन रक्षा पदक दिया गया है
शिव चरण सिंह, कांस्टेबल, पश्चिम रेलवे को पिछले साल सितंबर में श्यामकली रेलवे स्टेशन के पास भारी बाढ़ में फंसे नौ लोगों की जान बचाने के लिए उत्तम जीवन रक्षा पदक से सम्मानित किया गया।
मुकेश कुमार मीणा हेडकास्टेबल जो उत्तर पश्चिमी रेलवे को दिया गया है सितम्बर 2018 की घटना में इन्होने अपने दो बच्चो के साथ एक महिला की जान बचाने में सफल हुए थे।