भारत के वैज्ञानिको द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री बनाया गया
भारतीय सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CSIR) के वैज्ञानिकों को बड़ी कामयाबी मिली है। CSIR के वैज्ञानिको द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा सोलर ट्री बनाया गया है।
यह सोलर ट्री प. बंगाल के दुर्गापुर की रेजीडेंसियल कॉम्पलेक्स में लगाया गया है।
CSIR के डायरेक्टर डॉ. हरीश हीरानंदनी के अनुसार यह सोलर ट्री 11.5 किलोवाट एनर्जी पैदा करेगी।
एक सोलर ट्री में कम से कम 35 सोलर फोटोवोल्टिक पैनल लगाये गये है। य़ह 330 वॉट पावर की ऊर्जा जनरेट करता है