1-हाल ही में डोप आरोप से मुक्त हुयी संजीता चानू को 2018 का अर्जुन पुरस्कार दिया जायेगा।
संजीता चानू भारोत्तोलन से संबन्धित है
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ के अध्यक्ष उर्सुला पापांड्रिया है |
2- विश्व शतरंज चैम्पियनशिप को 2021 तक स्थगित कर दिया गया है
इस समय विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लनस है जो नार्वे के रहने वाले है
विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे है । इस साल विश्व चैम्पियनशिप दुबई में होना था।
|
3-मध्य प्रदेश के राज्यपाल के अस्वस्थ्य होने के कारण उत्तर प्रदेश कि राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार मिला है
4- भारत की पहली वैक्सीन कोवाक्सिन को दवा नियामक डिजीसीआई से पहले तथा दूसरे चरण की परीक्षण की अनुमति मिल गई है।
इस दवा को आईसीएमआर तथा एनआईवी के सहयोग से बनया जा रहा है |
5-ओडिशा सरकार द्वारा राज्य में शराब को होम डिलीवरी की सुविधा प्रदान की गई
ओडिशा की राजधानी———————–भुवनेश्वर
ओडिशा के मुख्यमंत्री———————-नवीन पटनायक ओडिशा के राज्यपाल——————— गनेशी लाल कोर्णाक सुर्य मन्दिर ——————ओडिशा |
6- कोविड -19 के कारण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कहा है कि विश्वविद्याल की इस साल की परीक्षा नही होगी ।
इस साल विश्वविद्यालय के लगभग 48 लाख से अधिक विद्यार्थियों को प्रोन्नित किया जायेगा । |
7-कोरोना वायरस से बांग्लादेश के रक्षा सचिव अब्दुल्ला अल मोहसिन चौधरी की मौत हो गयी है
बंग्लादेश के प्रधानमंत्री————- शेखहसीना
बंग्लादेश के राष्ट्रपति—————-अब्दुल हमीद बंग्लादेश की मुद्रा——————-टका |
8- TikTok सहित 59 कम्पनियों पर भारत ने रोक लगाई।
9- ऑनलाइन मार्केटिंग कम्पनी अमेजन इंडिया ने सिंगल युज प्लास्टिक का इस्तेमाल बन्द किया ।
10- हाल ही में भारतीय रेलवे तथा रेलटेल के बीच देश भर के लगभग 6,049 रेलवे स्टेशनों पर आइपी आधारित विडियो निगरानी प्रणाली स्थापित करने के लिए समझौता हुआ है
रेलटेल एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है
रेलटेल के अध्यक्ष ————–पुनित चावला |
sir ye bhut badiya hai