दुर्लभ प्रजाति का कछुआ फोटो –ANI
ओडिशा के बालासोर में पाया गया दुर्लभ प्रजाति का पीले रंग का कछुआ
जैसा कि हम जानते है ओडिशा का समुद्र तट कछुओं के आवास और उनके प्रजनन के लिए दुनिया भर में मौजूद है। यहां पर विभिन्न प्रजातियो के कछुओं का पाया जाना सामान्य बात है लेकिन हाल ही में पीले रंग का दुर्लभ प्रजाति का कछुआ पाया गया है
इस अल्बिनो के नाम से जानते है इसका रंग पीले तथा इसके आँख का रंग गुलाबी होता है