Static General Knowledge के 10 महत्वपूर्ण MCQ Part-6
इस MCQ द्वारा सभी विद्यार्थी अपने विभिन्न परीक्षा की तैयारी कर सकते है क्योकि यह PET MCQ Part-6 विभिन्न परीक्षा में पुछे गये प्रश्न पर आधारित है
1-काकोरी कांड के आरोप में किसको फाँसी दी गयी थी ?
a-अशफाक उल्ला खाँ
b-राजेन्द्र लाहिड़ी
c-राम प्रसाद बिस्मिल
d-सभी
2-जलियाँवाला बाग कहां पर है।
a-लोधियाना
b-अमृतसर
c-लाहौर
d-जालान्धर
3-महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के किस शहर में हुआ था
a-गांधी नगर
b-बड़ोदा
c-पोरबंदर
d-जयपुर
4-मित्र मेला के संस्थापक कौन है ?
a-विनायक दामोदर सावरकर
b-भगत सिंह
c-अनन्त कन्हेरे
d-इनमे से कोई नही
5-पहला मुस्लिम व्यक्ति वह कौन थे जिन्होने कांग्रेस की अध्यक्षता की ?
a-सैयद मुहम्मद बहादुर
b-हीकम अजमल खाँ
c-मौलाना अब्दुल कलाम
d-बदरुद्दीन तैय्यब
6- चौरी चौरा कांड देश के किस राज्य में है जिसमे 22 जवानों को जिंदा जला दिया गया था।
a-कर्नाटक
b-उत्तरप्रदेश
c-बंगाल
d-हरियाणा
7-रविन्द्रनाथ टैगोर द्वारा ब्रिटिश सरकार द्वारा दी गयी कौन सी पुरस्कार वापस कर दी गयी थी।
a-नोबेल पुरस्कार
b-नाइटहुड की उपाधि
c-भारत रत्न पुरस्कार
d-इनमें से कोई नही
8-साइमन कमीशन को व्हाइट कमीशन क्यो कहते है ?
a-इस कमीशन में सिर्फ गोरे थे
b-इस कमीशन में सिर्फ मुस्लिम थे
c-इस कमीशन में सिर्फ हिन्दु शामिल थे।
d-इस कमीशन में कोई भारतीय सदस्य शामिल नही था
9-तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हे आजादी दूंगा का यह नारा किसके द्वारा दिया गया था ?
a-महात्मा गांधी
b-गोपाल कृष्ण गोखले
c-सुभाष चन्द्र बोस
d-सूर्य सेन
10-सबसे कम उम्र में शहीद होने वाले क्रांतिकारी कौन थे ?
a-भगत सिंह
b-भाई बालमुकंद
c-खुदीराम बोस
d-अमीर चंद्र