कोरोना महामारी से लोग परेशान थे ही कि अब रुस में खून पीने वाले कीड़ो का आतंक
रुस में लोग कोरोना से परेशान थे कि एक नई चुनौती सामने आ गई ये चुनौती कोई वायरस नही बल्की एक प्रकार के कीड़े है जो मनुष्य का खुन पीते है इस समय इन कीड़ो से काटने वाले की संख्या इतना अधिक हो गया है कि अस्पताल में दवा तथा वैक्सीन की कील्लत का सामना करना पड़ रहा है ।
रुस के सरकारी आकड़ों के अनुसार ये कीड़े सामान्य से 428 गुना अधिक बड़े हो गये है
रुस के रक्षा मंत्रालय के मीडिया संस्थान ज्वेजदा ने यह जानकारी दी
ज्वेजदा के अनुसार रुस के साइबेरिया इलाके में इन कीड़ो की संख्या बहुतायत संख्य़ा में पाये जाते है इनका आकार छोटी जो मकड़ी होती है उनके साइज के होते है अब यह म्यूटेंट हो चुके है इसलिए ज्यादा खतरनाक हो गये ।
कुछ समय पहले 2015 में इसी कीड़े की वजह से इंसेफेलाइटिस फैला था तथा डेढ़ लाख लोगो की मृत्यु हो गई थी।
इस कीड़े काटने की वजह से इंसेफेलाइटिस ,दिमाग , हड्डियो के जोड़ो दिल के नर्वस सिस्टम खराब हो जाते है क्योकि इन कीड़ो दो कीड़ो का म्यूटेशन पाया जाता है ये रुसी कीड़े टाइगा टिक और ईस्टर्न टिक का मिश्रित और खतरनाक रुप है