जैसा की हम जानते है सभी परीक्षाओ में करेन्ट अफेयर्स के कुछ न कुछ प्रश्न दिये जाते है इसलिए हम आपको ले कर आये प्रत्येक दिन के घटना क्रम को जो आपके परीक्षा के अनुसार बनाये गये है ,आज का करेन्ट अफेयर्स सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है इसमें आपको10 मल्टीपल प्रश्न दिये गये है जो आप के परीक्षा में बहुत ही उपयोगी साबित होगा
1- जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे जिनका अभि जयन्ती मनाया गया है
1-महात्मा बुद्ध
2-महावीर स्वामी या वर्धमान
3-ऋषभ देव
4-इनमें से कोई नही
2-हाल ही में न्यूयार्क के चिड़ियाघर में एक जानवार में Covid-19 के लक्षण पाये गये उस जानवार का नाम बताये
1-शेर
2-बाघ
3-हिरन
4-हाथी
3-हाल ही में कौन सी कार कम्पनी है जो भारत में वेंटीलेटर का उत्पादन करेगी
1-हुंडई
2-मारुती
3-फोर्ड
4-बीएमडब्ल्यू
4- हाल के मिशन में गगनयान की ट्रेनिंग रोक दि गयी है यह किस देश में भारतीय द्वारा किया जा रहा था
1-जापान
2-चीन
3-रुस
4-अमेरिका
5- अभी हाल ही में विश्व कप निशानेबाजी प्रतियोगिता किस देश में होने वाला था जिसे मई तक टाल दिया गया है
1-भारत
2-रुस
3-जापान
4-सउदी अरब
6- कोरोना मरीजो की व्याग्रता को दूर करने के लिए आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिको ने एक ऐप विकसित किया उस ऐप का नाम बताये
1-कोइड-19 ऐप
2-पैनिकमकैनिक ऐप
3-आरोग्य सेतु
4-इनमे से कोई नही
7- कोरोना से लड़ने के लिए स्वास्थकर्मियो के लिए PPE इन्सट्रूमेंन्ट को विदेशो से मगांया जा रहा है PPE का फुल फार्म क्या है
1-पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट
2-पर्सनल प्रोटेक्टव इम्पलाई
3-पर्सन प्रोटेक्टव इक्विपमेंट
4-इनमें से कोई नही
8-वह कौन सी कम्पनी है जो भारत में कोरोना की टेस्टिंग के लिए 25000 किट तथा 50 लाख लोगों को खाना प्रदान करेगी
1-जीवो
2-टाटा
3-पेप्सिको
4-माक्रो साफ्ट
9-भीलवाड़ा माडल क्या है
1-यह कोरोना से लड़ने का एक तरीखा है
2-इसमें घर घर जाकर सबकी स्क्रीनिंग होगी
3-इसमें जिले का सारी सीमायें सील कर दी गयी
4-सभी सत्य है
10-चीन में कोरोना दूबारा दस्तक दिया है इस नये कोरोना का लक्ष्ण क्या है
1-खांसी आना
2-जुकाख होना
3-कोई लक्ष्ण नही
4-1 तथा 2 दोनो ही
आज का प्रश्न-
आरोग्य सेतु क्या है ?
Q. आरोग्य सेतु क्या हैं
A. आरोग्य सेतु एक एप्लीकेशन है. जो गूगल प्ले स्टोर पर पायी जाती हैं. ये एप्लीकेशन 11 भाषाओं में उपलब्ध हैं. जो की Android और ISO के लिए उपलब्ध हैं .
Download Link-
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_IN