Hunar Hot
अल्पसंख्यक मामले कें मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सितम्बर से हुनर हाट लौट रहा है इसकी अब की बार थीम होगा लोकल से ग्लोबल तक
हुनर हाट में निम्न प्रकार के लोग शामिल हो सकते है शिल्पकारों दस्तकारों कारीगरो हुनर के उस्तादो को मौका दिया जाता है तथा
कोरोना वायरस महामारी को लेकर नकवी ने कहा कि हुनर हाट में शारीरिक दूरी , साफ-सफाई, सेनेटाइज़ेशन, मास्क आदि की विशेष व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही “जान भी जहान भी” नाम से एक मंडप होगा, जहां लोगों को ‘पैनिक नहीं प्रिकॉशन’ (डरे नहीं एहतियात बरतें) की थीम पर जागरुकता पैदा करने वाली जानकारी भी दी जाएगी।