रिलायंस जियो तथा क्वालकॉम भारत में 1Gbps 5G की स्पीड प्राप्त की
रिलायंस जियो और क्वालकॉम ने भारत में 5G मोबाइल नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी कर ली है। ऐसा करने वाले विश्व में कुछ ही देश है जो अपने ग्राहको को 5G इंटरनेट की सुविधा दे रहे है। जैसे अमेरिका, साउथ कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और स्वीजरलैण्ड अपने देश के ग्राहको को 5G की सुविधा दे रहे है। अब यह सुविधा भारत में भी भारत के लोगो के लिए भी रहेगा।
इस साल जुलाई में क्वालकॉम वेंचर की इनवेस्टमेंट इकाई क्वालकॉम इंक ने जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश का ऐलान किया था। क्वालकॉम ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 0.15 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 730 करोड़ रुपए निवेश किए थे।
रिलायांस जियो इंफोकॉम के प्रेसिडेंट ———–मैथ्यू ओमेन है
क्वालॉम के प्रेसिडेंट ————————–क्रिस्टयानो अमोन |