गूगल की नई डायरेक्टर शुभा भारत की रहने वाली
विश्व की जानी मानी आइठी कंपनी गूगल ने शूभा कुम्बले को अपनी नई परियोजना के लिए डायरेक्टर नियुक्त किया है
इस समय शूभा कुम्बले गूगल के मुख्यालय में गूगल के प्रमुख सुन्दर पिचई के कार्यालय में नई परियोजना की शाखा में कार्यरत है।
गूगल में डायरेक्टर पद पर नियुक्त होने वाली सबसे कम उम्र की महिला है।
इससे पहले इन्होने ने वॉलमार्ट ग्लोबल ई-कामर्स में अनपी सेवा दी है .