देश का पहला आस्कर दिलाने वाली भानू अथैया का 91 साल की उम्र में निधन
देश को पहला आस्कर दिलाने वाली फिल्म डिजाइनर भानू अथैया का 91 साल की उम्र में निधन हो गया ।
इनका असली नाम भानूमित अन्नासाहेब राजोपाध्ये है।
भानू अथैया फिल्मो में कॉस्टयूम डिजाइनर का काम करती थी।
इनको ब्रिटिश फिल्म गांधी में कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए एकडमी अवार्ड जीता था।
भानू अथैया ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर 100 से अधिक फिल्मे की है
स्वदेस उनकी आखरी फिल्म थी।
भानू अथैया को 1991 में लेकिन तथा 2002 मे लगान के लिए नेशनल फिल्म अवार्ड जीता था।
2009 में फिल्मफेयर अवार्ड समारोह में लाइफ टाइम अवार्ड जीता था।