सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
Science one liners
1-पुष्पों का अध्ययन करने के लिए एन्थोलॉजी विज्ञान का प्रयोग किया जाता है
2-बैरोमीटर का आविष्कार टोरीसेली ने किया था ।
3-विभवान्तर का SI मात्रक वोल्ट है
4-सबसे बड़ा तथा भारी स्तनी जीव नीली ह्वेल है
5-विटामिन एक प्रकार का कार्बनिक योगिक है जो शरीर की सामान्य वृद्धि तथा रोगो से रक्षा के लिए आवश्यक होता है
6-विटामिन B6 रासायनिक नाम पाइरीडॉक्सीन होता है
7-जल के अणु उप सहसंयोजी बंध द्वारा जुड़े होते है
8- चावल के लिए उचित तापमान 200C से 270C
9- डीएऩए की द्विकुण्डलित सरंचना वाटसन एवं क्रिक ने दी थी
10- अंगूर उपोष्ण जलवायु की फसल है
11- एडीज ऐजिप्टाइ मच्छर के काटने से डेगू ज्वर फैलता है
12- सूर्य का ताप हम तक विकरण के माध्यम से पहुचता है
13- यदि बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे धीरे उपर चढ़ता है तो दिन साफ रहने की संभावना होती है
14-किसी गैस का द्रव के परिवर्तन संघनन कहलाता है
15- द्रव-दाब पास्कल से सम्बन्धित है
16-खरीफ के फसल की बुआई जून-जूलाई में की जाती है
17- चट्टानो का आय़ु ज्ञात करने के लिए रेडियो सक्रिय आयू मापन में
यूरेनियम का समस्थानिक का प्रयोग किया जाता है
18-गन्ना, आलू तम्बाकू सोयाबिन चाय आदि नगदि फसल है
19- दूध का खट्टा होना जीवाणु द्वारा होता है
20-आँख पर जाने वाले प्रकाश की मात्रा क नियंत्रित करने का काम आयरिस के द्वारा होता है