सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
Science One Liners
1-भारी जल की खोज हेराल्ड क्लेटोन यूरे ने किया था
2-फलो तथा सब्जियों में विटामिन D नही पाया जाता है
3-डेंगू ज्वर ईटीज मच्छर से फैलता है
4-पिचर प्लांट का पौधा कीट खाता है
5- पृथ्वी एक घंटा में 150देशान्तर घुमती है
6- दो समान्तर दर्पण के बीच रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब अनंत पर बनता है
7- एक वायुमंडलीय दाब 105 N/m2 के बराबर होता है
8-सबसे बड़ा नाभकीय रियक्टर शिकागो में बनाया गया था
9-चाल का विमीय सूत्र LT-1होता है
10- X-Ray की खोज W.K. रोंजन ने किया था
11- ऊपर उठते हुए हथौड़े में गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा होता है
12-हाइड्रोमीटर से तरल पदार्थों का आपेक्षिक घनत्व मापा जाता है
13-सीजियम अधिकतम परमाणु आयतन वाला घनत्व होता है
14-सल्फाइड एंव ऑक्साइड अयस्कों का भर्जन किया जाता है
15- हैलोजन जो कांच पर प्रहार करता है उसे फ्लोरीन कहते है
16- पौधों के सेलुलोज से कागज बनाया जाता है
17- वर्णान्धता से पीड़ित व्यक्ति लाल एवं हरा रंग नही पहचान सकता है
18- मांसपेशी एवं अस्थिके जोड़ को टेण्डन कहते है
19-मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का लगभग 7 प्रतिशत होता है
20- शरीर मुख्यत तीन भाग में बटा होता है सिर, वक्ष एवं उदर।