सरकारी परीक्षाए जैसे RRB NTPC RRB Group D And other RRB Exam, CTET, UPTET B.Ed, Uttar Pradesh Governments Exam and other state Exam, and SSC Exam में Science एक महत्वपूर्ण विषय है, जिसमें से सभी परीक्षाओं में अधिक्तर प्रश्न पूछे जाते है। विज्ञान के वन लाइनर्स की आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी लेकिन ये सभी इंग्लिश में रहती है और हिन्दी में जो मिलती है उसमें न के बराबर कन्टेंट रहते है, नाइस कान्सेप्ट आपके लिए लेकर आया सभी Science Science one liners के रुप में जो हिन्दी में बारीक से बारीक डेटा को कवर करतें
Science one liners
1-भाप इंजन को हम वाष्प दहन इंजन भी कहते है
2-कीटो में क्रमशः छह पाद, तथा चार पंख होते है
3-पृथ्वी से सूर्य की दूरी लगभग 14.98 करोड़ किमी. है।
4-जीव विज्ञान का प्रयोग सर्वप्रथम लैमार्क नामक वैज्ञानिक ने 1801 ई. में किया था।
5-धावन मशीन का कार्यकारी सिद्धान्त अपकेंद्रीकरण होता है
6-पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह चन्द्रमा है
7-सर्पो के अध्ययन को ओफियोलॉजी कहते है
8- जिंक आक्साइड को फिलोस्फर्स वूल कहा जाता है
9-जब कोई लड़की बैंठ कर झूला झुलती है फिर वह खड़ी हो जाती है तो प्रदोल आवर्तकाल कम हो जायेगा।
10-युवावस्था में नदी का मुख्य कार्य अपरदन है तथा वृद्धावस्था में नदी का मुख्य कार्य निक्षेपण होता है
11- अरस्तु को जीव तथा जन्तु विज्ञान का जनक कहा जाता है क्योकि इन्होने जीव तथा जन्तु के विषय में विचार प्रगट किये ।
12- पेट्रोलियम गैस ब्यूटेन का मुख्य घटक है।
13- आयतन एक अदिश राशि है ।
14- वायुमंडल का पाँच भागो में बाँटा गया है ।
15-सबसे बड़ी कोशिका शुतुरमुर्ग के अंडे की कोशिका है।
16-विटामिन K कमी से हैमरेज हो जाता है।
17-गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन न्यूटन ने किया था।
18- उत्तरी अमेरिका में बहने वाली गर्म हवाएँ ब्लैक रोलर कहलाती है ।
19- मोती मुख्यतः कैल्सियम कार्बोनेट के बने होते है।
20-शीतकाल में पेण्डुलम घड़ी तीव्र गति से चलती है।