1-. कोलकात्ता पोर्ट ट्रस्ट का नाम अब कोलकाता श्याम मुखर्जी पोर्ट करने का फैसला केन्द्र सरकार ने किया है
प. बंगाल की राजधानी—कोलकाता | मुख्यमंत्री—ममता बनर्जी |
निक्को पार्क कोलकाता में है | राज्यपाल –जगदीप धनखड़ |
2-आयुष मंत्रालय के तहत सहायक कार्यालय के रूप में, भारतीय औषध और होम्योपैथी के लिए फार्माकोपिया आयोग की पुर्नस्थापना की केन्द्र सरकार ने स्वीकृति दे दी है।
3-मंत्रिमंडल ने देश में निवेश आकर्षित करने के लिए मंत्रालयों और विभागों में परियोजना विकास सैल तथा सचिवों का अधिकार प्राप्त दल बनाने को भी मंजूरी दे दी है।
4-केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन और सुविधा अध्यादेश-2020 को मंजूरी दे दी है ये बात कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कही ।
5-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद तथा जार्जिया के राष्ट्रपति सलोम जौराविकविली से बात चीत किये कोविड-19 महामारी से किस प्रकार बाहर निकला जाय इस पर चर्चा किये ।
जार्जिया की राजधानी—त्बिलीसि | प्रधानमंत्री——जार्जियन ड्रीम |
मुद्रा—-लारी | पश्चिमी एशिया और पूर्वी योरोप रुस को जोड़ता एक खूबसूरत देश है जॉर्जिया, जो रूस के दक्षिण में स्थित है। |
6-भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन के सात भारत – आस्ट्रेलिया शिखर वर्चुअल शिखर सम्मेलन करेगें।
आस्ट्रेलिया की राजधानी— कैनबरा | मुद्रा————– डालर |
ओपेरा हाउस आस्ट्रेलिया में है | संसद का नाम संघीय संसद |
7- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत 42 करोड़ गरीब लोगो को 53 हजार 248 करोड़ रुपये का सहायता दिया गया है
8- सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नकोदर से अमृतसर को जोड़ने के लिए ग्रीनफील्डी कॉरीडोर की घोषणा किये है । जो दिल्ली अमृतसर एक्सप्रेस-वे का हिस्सा होगा ।
9-पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमिरेन्द्र सिंह द्वारा मिशन फतेह गाने को लान्च किया गया है
10- अन्तर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस 3 जून को मनाया जाता है।